Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

जो टीम दबाव का बेहतर तरीके से सामना करेगी, उसी को मिलेगी जीत : शाहिद अफरीदी

जो टीम दबाव का बेहतर तरीके से सामना करेगी, उसी को मिलेगी जीत : शाहिद अफरीदी

Share this:

Newyork news, t-20 world cup cricket : पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भारत-पाक मुकाबले को खेल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता करार दिया है।इस पूर्व आॅलराउंडर के अनुसार दोनो में से जो टीम नौ जून को दवाब का बेहतर तरीके से सामना करेगी उसी को जीत मिलेगी। इससे पहले हुए टी20 विश्व कप में विराट कोहली की आक्रामक बल्लेबाजी से भारतीय टीम को जीत मिली थी। टी20 विश्व कप के एम्बेसडर अफरीदी ने कहा, मुझे भारत के खिलाफ खेलना बहुत पसंद था और मेरा मानना है कि यह खेल में सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विता है। जब मैं उन मुकाबलों में खेलता था, तो मुझे भारतीय प्रशंसकों से बहुत प्यार और सम्मान मिलता था और यह दोनों टीमों के लिए बहुत अहम है। साथ ही कहा, भारत के खिलाफ यह अवसर दबाव से निपटने के बारे में है। दोनों टीमों में बहुत प्रतिभा है, उन्हें बस उस दिन एकजुट होने की जरूरत है। इस मैच में और पूरे टूनार्मेंट में यही होगा। इस दौरान जो टीम अपना धैर्य बनाए रखेगी उसे ही जीत मिलेगी। अफरीदी ने कहा कि इस प्रारुप ये बताना बेहद कठिन है कि कौन जीत का प्रबल दावेदार रहेगा। इसका कारण ये है कि टी20 क्रिकेट बहुत अप्रत्याशित है और दौनो ही टीमों की बल्लेबाज में अब बहुत गहराई है। आपका आठवें नंबर पर आने वाला बल्लेबाज 150 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर मैच जीत सकता है। मुझे उम्मीद है कि इस बार पाक टीम जीतेगी हालांकि ये बताना बेहद कठिन है। उन्होंने माना कि इस टूनार्मेंट से पहले पाक टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। उसे इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अफरीदी ने कहा, ह्यभले ही टीम के फॉर्म में निरंतरता की कमी हो पर मेरा मानना ??है कि उनके पास वेस्टइंडीज और अमेरिका अच्छा प्रदर्शन करने के लिए सभी चीजें हैं।

Share this: