Threat of suspension on Pakistan Hockey Federation, Pakistan hockey federation, hockey news, Pakistan hockey, Karachi news, Islamabad news, Global news, sports news : पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) पर निलंबन का खतरा मंडरा रहा है। इसका कारण ये है कि पीएचएफ से हटाये गये खालिद सज्जाद खोकर ने कहा है कि वह कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवर उल हक काकर के इस फैसले के खिलाफ अदालत जाएंगे। इसके अलावा वह अंतरराष्ष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) से भी इस मामले की शिकायत करेंगे। इससे पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री ने पीएचएफ में बदलाव करते हुए नये अध्यक्ष की नियुक्ति कर दी थी। खोकर साल 2015 से ही पीएचएफ के अध्यक्ष हैं।
नया अध्यक्ष बनाये जाने के फैसले को चुनौती देंगे
उन्होंने कहा कि वह अपनी बर्खास्तगी और मीर तारिक हुसैन बुगाटी को नया अध्यक्ष बनाये जाने के फैसले को अदालत में चुनौती देंगे। खोकर ने कहा, ह्यमैं अदालत की में जाऊंगा। साथ ही कहा कि जब तक यह असंवैधानिक और गैर कानूनी फैसला नहीं बदला जाता, तब तक मैं हार नहीं मानूंगा। उन्होंने कहा, मैं टकराव से बचना चाहता था पर अब मेरे पास अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और एफआईएच के पास जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। खोकर जानते हैं कि एफआईएच नयी नियुक्ति को सरकारी हस्तक्षेप मानकर पीएचएफ को निलंबित भी कर सकता है।