Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Too Rare : .. और इस तरह महान क्रिकेटर गावस्कर की आंखो में आ गए आंसू, शर्ट पर धोनी के ऑटोग्राफ…

Too Rare : .. और इस तरह महान क्रिकेटर गावस्कर की आंखो में आ गए आंसू, शर्ट पर धोनी के ऑटोग्राफ…

Share this:

Sunil Gavaskar, MS Dhoni, Autograph, Tears In Eyes : वास्तव में महान वह होता है, जो महानता को परिभाषित करने के लिए शब्दों का प्रयोग नहीं करता है। क्रिकेट की दुनिया में गावस्कर को किसी को महान कहने की जरूरत नहीं है वह खुद महानता की परिभाषा हैं। दुनिया के महान बल्लेबाजों में से एक सुनील गावस्कर ने अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया। गावस्कर ने जो किया, उसको लेकर विश्व क्रिकेट बात कर रहा है। अब गावस्कर ने इसको लेकर अपनी एक ख्वाहिश भी जाहिर की है। स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर बात करते हुए गावस्कर की आंखों से आंसू निकल आए। दरअसल, धोनी के ऑटोग्राफ को लेकर गावस्कर बात कर रहे थे और बताया कि धोनी का यह ऑटोग्राफ उनके लिए क्या मायने रखता है। बातचीत के क्रम में गावस्कर ने ये भी बताया है कि,मरने से पहले वो 1983 का विश्व कप ट्रॉफी मोमेंट और धोनी द्वारा 2011 विश्वकप फाइनल में लगाए गए छक्के को देखना पसंद करेंगे।

2 मिनट के लिए दो लम्हे

अपनी बात रखते हुए गावस्कर ने कहा कि ‘यह मेरे लिए इमोशनल पल है, इस बंदे ने (धोनी) ने क्या-क्या नहीं किया है और मुझे पता है कि अब मेरी लाइफ का यह आखिरी दौर चल रहा है। यह मेरी जिन्दगी के आखिरी लम्हे चल रहे हैं तो मुझे 2 मिनट के लिए 2 लम्हों को फिर से जीना है। एक तो जब 1983 में वो कप कपिल देव उठाते हैं और दूसरा जब धोनी वह छक्का मारते हैं और उसके बाद जिस तरह से बल्ले को घुमाते हैं, उन पलों को मैं मरने से पहले देखना चाहता हूं।गावस्कर जब ये बातें कर रहे होते हैं तो उनकी आंखों में आंसू आ जाते हैं। पास बैठे हरभजन सिंह भी गावस्कर की बातों को सुनकर इमोशनल नजर आते हैं।

गावस्कर ने खुद की धोनी की तारीफ

सुनील गावस्कर ने धोनी की भरपूर तारीफ की और कहा, ‘धोनी को कौन प्यार नहीं करता? उन्होंने बीते सालों में इंडियन क्रिकेट के लिए जो किया है, वह कमाल है। भारत में बहुत सारे यंगस्टर्स हैं, जो उनसे प्रेरित होते हैं… जिस तरीके से उन्होंने खुद को हैंडल किया है, वह बहुत कमाल का रहा है। जैसे ही मैंने सुना कि सीएसके के खिलाड़ी मैदान का चक्कर लगा रहे हैं, तब मैंने तुरंत ही एक पेन उधार मांगा और इसे अपने पास रखा।’

Share this: