Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Training camp : पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय रंजन धनबाद के खिलाड़ियों को एक सितंबर से देंगे प्रशिक्षण, प्रशिक्षण लेने वाले क्रिकेटरों का एलान

Training camp : पूर्व रणजी क्रिकेटर संजय रंजन धनबाद के खिलाड़ियों को एक सितंबर से देंगे प्रशिक्षण, प्रशिक्षण लेने वाले क्रिकेटरों का एलान

Share this:

Dhanbad news, Dhanbad sports, Dhanbad cricket, Ex Ranji player Sanjay Ranjan, Dhanbad cricketers : धनबाद क्रिकेट संघ ने विभिन्न आयु वर्गों के लिए एक सितंबर से प्रशिक्षण शिविर शुरू करने की घोषणा की है। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि कैंप में बिहार रणजी टीम के सदस्य रहे संजय रंजन प्रशिक्षुओं को क्रिकेट के टिप्स देंगे। उनके साथ पूर्ण रणजी क्रिकेटर धनबाद के सत्यप्रकाश कृष्णा भी रहेंगे। महासचिव ने बताया कि अलग-अलग आयु वर्गों के लिए खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी गई है। इसमें धनबाद जिला टीम के सदस्य रह चुके खिलाड़ियों के अतिरिक्त घरेलू टूर्नामेंट में दस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को शामिल किया गया है। अंडर-14 में 35, अंडर-16 में 34, अंडर-19 में 35, सीनियर पुरुष में 45, अंडर-19 महिला में 31, अंडर-15 बालिका में नौ और सीनियर महिला में सात खिलाड़ियों को कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है।

कोचिंग के लिए अंडर 14 वर्ग में इन क्रिकेटरों का चयन

अंडर-14 वर्ग में आनंद राज, दिव्यांशु कुमार, पीयूष कुमार सिंह, रीधन चौरसिया, रौनक यादव, गणेश कुमार गुप्ता, नीलकंठ बांसफोर, आदित्य, हिमांशु पाण्डेय, रणबीर सिंह, शिवम प्रसाद, रोहित कुमार, अभिराज जाना, शशांक अवधेश शर्मा, कौशल कुमार, मोहन कुमार पाण्डेय, मोहित कुमार तिवारी, सुशांत कुमार, आशीष कुमार चौधरी, अनिकेत आनंद, दिशांक शेखर, प्रियांशु रंजन, अंशु कुमार हाड़ी, आदित्य, सरार सिंह, निर्मय कुमार महतो, आदविक यादव, विहान तुलस्यान, वीर सिंह, अंश कुमार महतो, शुभ कुमार, पीयूष कुमार, प्रियांशु राज, युवराज सिंह और राज कुमार राय को कैंप के लिए आमंत्रित किया गया है।

कोचिंग के लिए अंडर 16 वर्ग में इन क्रिकेटरों का चयन

वहीं अंडर-16 के लिए अभिषेक कुमार यादव, आदित्य सिंह, अनित किशोर, कुरा सिंह, प्रिंस कुमार पासवान, रोहित प्रसाद, रूद्र नारायण मिश्रा, सोविक भट्टाचार्जी, सुशांत सिन्हा, युवराज कुमार, , सत्यव्रतो घोष, शुभआदित्य कश्यप, आयुष कुमार गुप्ता, आदित्य भारद्वाज, आकाश कुमार, हर्ष कुमार, कुणाल कुमार सिंह, रूद्र शर्मा, शुभम, सिद्धार्थ सिन्हा, सन्नी कुमार यादव, शिव प्रसाद, हर्ष कुमार मुधरा, जय चौधरी, कुणाल कुमार पासवान, स्वरित सिंह, रणवीर सिंह, दीपक कुमार, अमित कुमार, विवेक कुमार महतो, आदित्य, राहुल कुमार, दीपक कुमार सिंह और अभिषेक कुमार को शिविर में बुलाया गया है।

Share this: