Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

UNDER-18 WOMEN FOOTBALL: रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हराकर भारतीय महिलाएं पहुंचीं शीर्ष पर

UNDER-18 WOMEN FOOTBALL:  रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 1-0 से हराकर भारतीय महिलाएं पहुंचीं शीर्ष पर

Share this:

जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जमशेदपुर में चल रही सैफ ( South Asian football federation)
अंडर-18 महिला फुटबॉल चैंपियनशिप में रविवार को भारत ने बांग्लादेश को रोमांचक मुकाबले में 1-0 से हरा कर शीर्ष पर अपनी जगह बना ली है। अब भारत के इस चैंपियनशिप में कुल छह अंक हो गये हैं।

नीतू लिंडा ने भारत को बढ़त दिलाई

इस चैंपियनशिप के पांचवें दिन खेले गये मैच के 63वें मिनट में नीतू लिंडा ने शानदार गोल दागकर भारत को बढ़त दिलायी, जो निर्णायक साबित हुई। हालांकि मैच के 21वें मिनट में भारत को मौका मिला था, लेकिन अनीता कुमारी का किक गोल पोस्ट के दूर से निकल गया। इसके कुछ मिनट बाद बांग्लादेश ने मेजबान खेमे में हलचल मचा दी, लेकिन गोलची रितु देवी ने शानदार बचाव करते हुए ईटी खातून का शॉट रोक लिया। हाफ टाइम तक दोनों ही टीमें 0-0 के गोल रहित बराबरी पर थीं।

हाफ टाइम के बाद भारत ने दो मौके गवाए

मध्यांतर के बाद कोच डेननरबी ने मार्टिना और सुजीश की जगह नीतू और शुभांगी को उतारा और भारतीय लड़कियों ने अपनी रणनीति बदलते हुए और दोनों ही विंग से हमला शुरू किया। भारतीय टीम को 49वें में दो लगातार मौके मिले। पहले अमीषा का शूट गोलकीपर ने रोका, गेंद उसे लगकर रीबाउंड हुई, लिंडा कॉम ने दोबारा गोल पर निशाना साधा लेकिन रूपना ने इसे भी बचा लिया। 61वें मिनट में सुनीता मुंडा की जगह अनीता कुमारी को मैदान में उतारा गया। अंततः 63वें मिनट में भारत के लिए नीतू लिंडा ने खाता खोला। नीतू ने राइट विंग से बांग्लादेशी गोलची रूपना को चकमा देते हुए गेंद को नेट में उलझा दिया।

Share this: