Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

अद्वितीय होगा वाराणसी का क्रिकेट स्टेडियम, छत चांद तो लाइट त्रिशूल और मीडिया सेंटर डमरू जैसा

अद्वितीय होगा वाराणसी का क्रिकेट स्टेडियम, छत चांद तो लाइट त्रिशूल और मीडिया सेंटर डमरू जैसा

Share this:

Varanasi news, Varanasi international cricket stadium, cricket news, sports news, Uttar Pradesh news, UP news :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में वाराणसी में देश के 54वें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। अब तक भारत में 53 अलग-अलग स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का आयोजन हो चुका है। हालांकि, इनमें से कुछ स्टेडियम अब बंद हो चुके हैं और कुछ में मरम्मत का काम चल रहा है। स्टेडियम के शिलान्यास के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा सुनील गावस्कर, कपिल देव, रवि शास्त्री सहित कई दिग्गज क्रिकेटर मौजूद रहे थे। आपको बता दें कि यह स्टेडियम कई मायनों में बहुत ही खास होगा। इसमें मानों पूरी की पूरी काशी की झलक मिलेगी। पीएम मोदी ने स्वयं ही कहा था कि स्टेडियम की बनावट महादेव को समर्पित है। आखिर कैसा होगा बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी का यह स्टेडियम, आइये जानें…

स्टेडियम में हर और महादेव ही महादेव

प्रस्तावित स्टेडियम की बात करें तो इसके छत का आकार चांद के समान होगा। वहीं, स्टेडियम में लगने वाली लाइट के खंभे त्रिशूल के आकार के होंगे। इसके अलावा भगवान शिव को चढ़ाए जाने वाले बेलपत्र की आकृति भी स्टेडियम में देखने को मिलेगी। स्टेडियम में पवेलियन के मीडिया सेंटर की बनावट डमरू के आकार की होगी। इस स्टेडियम की विषयगत वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरणा लेती है, जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लडलाइट्स, घाट सीढ़ियों पर आधारित बैठने की व्यवस्था और अग्रभाग पर बिल्विपत्र के आकार की धातु की चादरों के डिजाइन विकसित किए गए हैं। 

450 करोड़ होंगे खर्च, क्षमता 30 हजार दर्शकों की

वाराणसी के गंजारी में 450 करोड़ रुपये की लागत से इस स्टेडियम का निर्माण होना है। स्टेडियम में 30 हजार छात्रों के बैठने की व्यवस्था होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने इस क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। शेष राशि बीसीसीआई खर्च करेगा।

Share this: