Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विराट कोहली टी-20 में 8,000 से अधिक रन बनानेवाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

विराट कोहली टी-20 में 8,000 से अधिक रन बनानेवाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

Share this:

Virat Kohli became the first player in the world to score more than 8,000 runs in T-20. IPL 2024, Virat Kohli, Jaipur news : अनुभवी बल्लेबाज बल्लेबाज विराट कोहली टी20 में किसी एक टीम के लिए 8000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विराट ने ये उपलब्धि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में शतक लगाने के साथ ही हासिल की। विराट शुस शुरूअता से ही आरसीबी की ओर से खेल रहे हैं। उन्हें 8000 रन के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 110 रनों की जरूरत थी जो उन्होंने रॉयल्स के खिलाफ 113 रन बनाने के साथ ही हासिल कर ली। विराट अब आरसीबी के लिए 7,500 आईपीएल रन और 8,000 टी20 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं 242 मैचों में विराट ने 38.27 की औसत और 130 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 7,579 रन बनाए हैं। उन्होंने 8 शतक और 52 अर्द्धशतक बनाए हैं। आरसीबी के लिए 257 मैचों में विराट ने 38.29 की औसत और 131.54 की स्ट्राइक रेट से 8,003 रन बनाए हैं जिसमें 8 शतक और 54 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सबसे अधिक र 113 है। इसमें अब बंद हो चुकी चैंपियंस लीग टी20 में फ्रेंचाइजी के लिए खेले गए 15 मैच भी शामिल हैं, जिसमें उन्होंने 28.54 की औसत और 150.35 से अधिक की स्ट्राइक रेट से दो अर्द्धशतक के साथ 484 रन बनाए थे। विराट ने इसी के साथ ही टी20 रन स्कोरिंग रेट में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ा दिया है। विराट आॅस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर वॉर्नर को पीछे छोड़कर टी20 क्रिकेट में पांचवें सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने 381 मैचों में 41.87 की औसत और 133 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 12,310 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक और 93 अर्द्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 122 रन रहा है। दूसरी ओर वार्नर के नाम 374 मैचों में 37.12 की औसत से 12,213 रन हैं, जिसमें आठ शतक और 102 अर्द्धशतक शामिल हैं।

वहीं सबसे छोटे प्रारूप में वैश्विक टी20 सितारों को पीछे छोड़ते हुए 9 शतकों के साथ विराट टी20 क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस शतक के साथ ही वह आॅस्ट्रेलियाई स्टार डेविड वॉर्नर, माइकल क्लिंगर और एरोन फिंच को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

Share this: