Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

विराट कोहली में लगातार रन बनाने की क्षमता : रोसौव

विराट कोहली में लगातार रन बनाने की क्षमता : रोसौव

Share this:

Ipl 2024, cricket news, sports news, Virat Kohli : दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज रिले रोसौव ने अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की जमकर प्रशंसा की है। रोसौव ने यहां तक कहा कि जब तक विराट कोहली नहीं हैं किसी मैच में टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल है। उन्होंने कहा कि विराट में लगातार रन बनाने की क्षमताएं हैं। आईपीएल में इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से विराट ने जमकर रन बनाये हैं। विराट इस सत्र में अब तक सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह आॅरेंज कैप के भी प्रबल दावेदार हैं। विराट ने आरसीबी की ओर से अकेले ही बल्लेबाजी की कमान संभाले रखी है। रोसौव ने कहा कि विराट हर एक मैच में जितना हो सके उतना प्रभाव डालना चाहते हैं। साथ ही कहा कि  इससे कोई असर नहीं पड़ता कि आप सिर्फ 5 गेंदों का सामना कर रहे हैं और दस रन बना रहे हैं। जब तक स्ट्राइक-रेट अच्छा है।  रोसौव ने इस सत्र में बेहतर प्रदर्शन किया है। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 262 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए 26 रन बनाए थे। इससे पहले के मैचों में  वह 1 और 9 रन ही बना पाए थे। फिर उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 43 रन की पारी खेली। बेंगलुरु के खिलाफ 61 रन बनाये। आईपीएल में खेलने को लेकर रोसौव ने कहा कि आईपीएल शायद दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित टी20 लीग है। यह सबसे बड़ी है। यह निश्चित रूप से सबसे ज्यादा समर्थित लीग है। आईपीएल अन्य लीगों से बहुत कुछ नहीं ले सकता क्योंकि यह सब कुछ बहुत अच्छा कर रहा है। यह अभूतपूर्व है। मुझे लगता है कि जब टी20 लीग की बात आती है तो आईपीएल अकेला ही पर्याप्त है।

Share this: