Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने पर वसीम जाफर हैरान, हार्दिक पर खड़े किये सवाल

रोहित शर्मा के कप्तानी से हटने पर वसीम जाफर हैरान, हार्दिक पर खड़े किये सवाल

Share this:

Wasim Jaffer surprised at Rohit Sharma’s resignation from captaincy, raised the questions on Hardik Pandya, Mumbai news, cricket news : रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस द्वारा 2024 आईपीएल सीजन से पहले कप्तानी से हटाने पर वसीम जाफर ने हैरानी जाहिर की है। बता दें कि मुंबई इंडियंस द्वारा हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान नियुक्त करने के एक दिन बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने आश्चर्य जताया है। दरअसल शुक्रवार को फ्रैंचाइजी ने घोषणा की कि हार्दिक टीम के नए कप्तान होंगे। इसके बाद कप्तान के रूप में रोहित का दस साल का शासन समाप्त हो जाएगा। गौरतलब है कि रोहित की कप्तानी में मुंबई ने पांच आईपीएल खिताब 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 जीते थे। 

हार्दिक के प्रदर्शन पर बहुत सारे सवालिया निशान थे

बहरहाल, वसीम जाफर ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने गुजरात का अच्छा नेतृत्व किया। उनके प्रदर्शन पर बहुत सारे सवालिया निशान थे क्योंकि वह लंबी छुट्टी के बाद वापस आए थे, और वह एक नई फ्रेंचाइजी की कप्तानी कैसे करेंगे, वह चौथे नंबर पर कैसे बल्लेबाजी करेंगे। उन्होंने पहले सीजन 2022 में उन सभी सवालों के जवाब दिए। दूसरे सीजन में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। लेकिन मुझे आश्चर्य है कि एमआई इतनी जल्दी रोहित शर्मा से आगे बढ़ गया। इसपर मैं भी थोड़ा हैरान हूं। जाफर ने कहा कि कुछ लोग ऐसे थे जो एमआई कप्तान बनने के लिए काफी आशान्वित थे।इनमें से एक हैं सूर्यकुमार यादव, जो भारतीय टी20 टीम की इन दिनों कप्तानी कर रहे हैं। वह एक ऐसे ही मौके की तलाश में था क्योंकि उसने हाल ही में भारत की बहुत अच्छी कप्तानी की है। जसप्रीत बुमराह भी इसके दावेदार हैं। मुझे उम्मीद है कि रोहित को अच्छी तरह से बता दिया गया है ?कि यह होने वाला था, लेकिन इस सीजन में यह सीधे हो रहा है, इसे लेकर मैं थोड़ा आश्चर्यचकित जरूर हूं। गौरतलब है कि आईपीएल 2022 और 2023 दोनों सीजन में गुजरात ने हार्दिक के नेतृत्व में लीग चरण में अंक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया था। वहीं, रोहित शर्मा ने अब तक 158 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 87 मैच जीते, 67 मैच हारे और चार मैच टाई पर समाप्त हुए। उनका जीत प्रतिशत 55.06 रहा।

Share this: