– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

वेस्टइंडीज ने द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में किया क्लीन स्वीप

IMG 20240528 WA0012

Share this:

Jamaica news : वेस्टइंडीज की टीम लगता है टी20 विश्वकप क्रिकेट से पहले लय में आ गयी है। उसने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मुकाबले में भी हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया है। इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने पहले खेलते हुए कप्तान वेन डूसन के 51 रनों की सहायता से 163 रन ही बनाए। जिसके बाद इस लक्ष्य को मेजबान वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग और जॉनसन चार्ल्स ने तेज शुरूआत की और 6.4 ओवर में ही 92 रन बना दिये। इसके बाद काइल मायस ने तेजी से 36 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से जीत दिला दी। कप्तान ब्रैंडन किंग ने 44 जबकि जॉनसन ने 26 गेंदों पर 69 रन बनाए। वहीं वेस्टइंडीज ने जमैका में खेला गया पहला टी20 28 जबकि दूसरा 16 रन से जीता था। वहीं सीरीज हार से निराश दक्षिण अफ्रीकी कप्तान वेन डूसन ने कहा कि बल्लेबाजी में हमें आक्रामक होकर खेलना चाहिये था। हमने देखा है कि मेजबानों ने पावरप्ले में तेजी से रन बनाये। जब गेंद नई होती है तो उनके लिए रन बनाना मुश्किल नहीं होता। वहीं, मैच जीतने के बाद उत्साहित वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैंडन ने कहा कि मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं। हम पिछले कुछ साल से उन्हीं खिलाड़ियों के साथ खेल रहे हैं। यह वास्तव में अहम है, विश्व कप में कुछ अच्छी गति मिल रही है। हमारी गेंदबाजी अच्छी थी।

Share this:




Related Updates


Latest Updates