When tobacco companies gave a blank check to Sachin Tendulkar for advertising, but…, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news, sports : टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर अपने खेल से ही नहीं अपने शांत व्यवहार के कारण भी चर्चा में रहते हैं। सचिन ने इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था कि एक बार उन्हें एक कंपनी ब्लैंक चेक दे रही थी। इसके बावजूद उन्होंने इस चेक को ठुकरा दिया था। यहां उन्होंने अपने पिता से किए हुए प्रॉमिस को पूरा किया था। दरअसल, तेंदुलकर ने कहा था, मैंने अपनी स्कूलिंग के दौरान क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। मेरे पास तभी से कई प्रमोशनल आफर आने लगे थे।
पिता से किया वादा याद आ गया
कई तंबाकू कंपनी ने मुझे प्रचार उनका प्रचार करने के लिए कहा था, लेकिन मैंने कभी भी इन विज्ञापन को नहीं किया। क्योंकि मैंने पिता से वाद किया था कि मैं कभी भी तंबाकू प्रोडक्ट्स का विज्ञापन नहीं करूंगा। सचिन ने कहा था कि मैंने कई तम्बाकू कंपनियों के आफर रिसीव जरूर किए थे। लेकिन मैंने कभी भी उन आॅफर को स्वीकार नहीं किया। यहां तक कि वे मुझे ब्लैंक चेक भी देते थे लेकिन मैंने कभी भी इस स्वीकार नहीं किया। बता दें कि सचिन को छोड़ पूर्व क्रिकेटर जैसे सुनील गावस्कर, वीरेंद्र सहवाग और कपिल देव तंबाकू प्रोडक्ट्स का प्रचार करते हैं। इन तीनों क्रिकेटरों ने तंबाकू प्रोडक्ट्स को बढ़ावा दिया है। सचिन ने बेशक इन सभी क्रिकेटरों को आईना दिखाया है।