भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अगले वर्ष से छह टीमों को लेकर महिला आइपीएल कराने की योजना बना रहा है। इस साल तीन टीमों के बीच महिला टी-20 चैलेंजर खेला जाएगा। इसका आयोजन प्लेआफ के दौरान महाराष्ट्र के पुणे में मई के आखिर में हो सकता है। आईपीएल ने पहली बार 2018 में महिला टी-20 चैलेंजर का आयोजन किया था। इसके बाद से अब तक इसके तीन सत्र हो चुके हैं।
बोर्ड की एजीएम में होगा अंतिम फैसला
शुक्रवार को आईपीएल गवर्निग काउंसिल के साथ बैठक के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि हम लोग महिला क्रिकेटरों का भी भारत में आईपीएल कराना चाहते हैं। इस मसले पर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। इस प्रस्ताव को बीसीसीआई के एजीएम में रखा जाएगा। एजीएम से सहमति मिलने के बाद अगले साल से इसे धरातल पर उतारा जा सकता है। दूसरी ओर आइपीएल गवर्निग काउंसिल के अध्यक्ष बृजेश पटेल ने कहा कि महिला आइपीएल शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आईपीएल पांच अथवा छह टीम की लीग हो सकती है। हालांकि, इस साल आइपीएल में महिलाओं के लिए चार मैच होंगे। इसका आयोजन पुरुषों के प्लेआफ के दौरान किया जाएगा। महिला टी-20 चैलेंजर में तीन टीमें शामिल होंगी। सभी मैच पुणे में खेले जाने की संभावना है।
महिला टी-20 चैलेंजर मई में संभव
महिला टी-20 चैलेंजर में ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के नाम से तीन टीमें मैदान पर उतरती हैं। सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में खिताब अपने नाम किया था। इस वर्ष यह प्रतियोगिता मई के आखिरी सप्ताह में आयोजित हो सकती है। 2020 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था। इस बीच बीसीसीआइ कोविड -19 प्रतिबंधों के कारण खिलाडि़यों और स्टाफ की सुरक्षा को देखते हुए आइपीएल 2022 में कोई उद्घाटन समारोह नहीं कराएगा। हालांकि, लीग के अंत में समापन समारोह आयोजित करने की योजना है।