World Cup Cricket 2023, world record, National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news, angelo Mathews, Sri Lankan cricketer : बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच विश्वकप मैच सोमवार को खेला गया। इस दौरान ऐसा हुआ जो क्रिकेट के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट करार दिया गया। इस तरह किसी बल्लेबाज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आउट होकर पवैलियन नहीं लौटना पड़ा था। इसके बाद मैथ्यूज बिना कोई गेंद खेले पवैलियन लौट गए। इस मैच की सबसे बड़ी खासियत यह रिकॉर्ड रहा। क्रिकेट में कुल मिलाकर दस तरह के आउट होते हैं। अब तक क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में 9 तरह से तो कई बल्लेबाज आउट हो चुके हैं। लेकिन अब तक टाइम आउट का शिकार कोई भी बल्लेबाज नहीं बना था। श्रीलंका के क्रिकेटर एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट होने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
कैसे दिया गया टाइम आउट?
सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद एंजेलो मैथ्यूज बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए। इस दौरान उनका हेलमेट ठीक नहीं था, उस हेलेमेट को पहनने में एंजेलो मैथ्यूज को काफी परेशानी हो रही थी। फिर एंजेलो मैथ्यूज ने पवैलियन से दूसरा हेमलेट मंगवाने का इशारा किया। लेकिन इस दौरान बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील कर दी। शाकिब अल हसन की अपील के बाद अंपायर मैथ्यूज के पास गए और उन्हें पवेलियन वापस जाने को कहा।
ICC का नियम क्या कहता है
इस वाक्या के बाद अंपायर और मैथ्यूज मैदान में ही बहस करते रहे, लेकिन अंपायर डिसीजन इस लास्ट डिसीजन के आलोक में अंततः श्रीलंकाई खिलाड़ी को पवैलियन लौटना पड़ा। नियम 40.1.1 के मुताबिक, विकेट गिरने या बल्लेबाज के रिटायर होने के बाद आने वाले बल्लेबाज को गेंद खेलने के लिए 3 मिनट गेंद खेलने के लिए तैयार रहना होगा। अगर ऐसा नहीं हुआ तो विपक्षी टीम के खिलाड़ी टाइम आउट के लिए अपील कर सकते हैं। बता दें कि इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है।