Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

World Cup cricket 2023 :ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी के साथ ऐसा किया सलूक, हो रही खूब आलोचना 

World Cup cricket 2023 :ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने वर्ल्ड कप क्रिकेट ट्रॉफी के साथ ऐसा किया सलूक, हो रही खूब आलोचना 

Share this:

World Cup cricket 2023, National news, cricket news, world cup cricket trophy, Australia’s Mitchell Marsh is seen with his feet on the trophy : विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आसान सी जीत दर्ज की। शुरुआती तीन बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने के बाद भी ट्रेविस हेड और मार्नस लैबुशेन की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार विश्व कप का खिताब जीता। इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं।

मिचेल मार्श का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल 

ऑस्ट्रेलिया के किक्रेटर मिचेल मार्श का एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें मिचेल मार्श ट्रॉफी पर पैर रखे नजर आ रहे हैं। सबसे अहम बात यह है कि यह फोटो ऑस्ट्रलियाई कप्तान पैट कमिंस के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस फोटो को देखकर भारतीय फैंस बहुत गुस्से में हैं। कई फैंस ने तो यहां तक कह दिया कि तुमलोग यह ट्रॉफी डिजर्व नहीं करते। कुछ प्रशंसकों ने उनकी तुलना लियोनेल मेसी तक से कर दी है।कई लोगों का कहना है कि मिचेल मार्श को ट्रॉफी पर पैर नहीं रखना चाहिए। गौरतलब है कि मिचेल मार्श इस मैच में 15 गेंदों पर 15 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 2 ओवर भी डाले जिसमें उन्होंने 5 रन दिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों का दिखा जज्बा

विश्व कप फाइनल में भारतीय टीम ने शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। पर इसके बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने 120 गेंद में 137 रन की मैच विनिंग पारी खेली। अपनी पारी में हेड ने 15 चौके व  4 छक्के लगाए। इसके अतिरिक्त मार्नस लैबुशेन ने भी पचासा ठोंका। ऑस्ट्रेलिया ने विश्वकप फाइनल में भारत को दूसरी बार हराया है।इससे पहले कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल में मात दी थी।

Share this: