Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

World Cup cricket : विश्वकप से बाहर हुईं पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास, हिन्दू देवताओं का अपमान करने के आरोप में हुई यह कार्रवाई 

World Cup cricket : विश्वकप से बाहर हुईं पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास, हिन्दू देवताओं का अपमान करने के आरोप में हुई यह कार्रवाई 

Share this:

National news , world cup cricket news, Pakistani Anchor Zainab Abbas Kicks off from World Cup cricket : विश्व कप 2023 में एंकरिंग करने आयीं पाकिस्तानी जैनब अब्बास को भारत से निकाल दिया गया है। इनके खिलाफ यह कार्रवाई उनके द्वारा सनातन धर्म के अपमान के आरोप में की गयी है।

ट्विट्स को लेकर फंसी जैनब

दरअसल, एक भारतीय वकील विनीत जिंदल ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। यह शिकायत जैनब के पुराने ट्विट्स को लेकर थी, जिसमें उन्होंने हिन्दू देवी-देवताओं के खिलाफ काफी कुछ लिखा था। शिकायत करनेवाले भारतीय वकील के मुताबिक जैनब ने यह ट्विट 09 साल पहले यूजर नेम ‘Zainablovesrk’ से किये थे। उसे बाद में उन्होंने बदल कर “ZAbbas Official,” कर लिया।

कई धाराओं में दर्ज हुई शिकायत

दिल्ली पुलिस के साइबर सेल में जैनब अब्बास के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी। हिन्दू मान्यताओं का अपमान करने के मामले में उन पर आईपीसी की धारा 153A, 295, 506 और 121 लगायी गयी है। साथ ही, यह मांग की गयी कि उन्हें जल्दी से जल्दी वर्ल्ड कप के प्रेजेंटर की लिस्ट से बाहर किया जाये। क्योंकि, भारत में ऐसे लोगों का स्वागत नहीं हो सकता, जो भारत के खिलाफ बोलते हों।

Share this: