International Cricket News Update, World Cup 2023 Schedule Released By ICC : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मंगलवार यानी 27 जून को भारत में होने वाले इस साल के अंत में वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस मेगा इवेंट की शुरुआत 5 अक्तूबर से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। भारत के 10 शहरों में टूर्नामेंट के 48 मैचों का आयोजन होगा।
5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से प्रारंभ
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज गत विजेता इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच में यह मैच 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। मेजबान भारत टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगा। इसके बाद इस मेगा इवेंट का महामुकाबला 15 अक्तूबर को अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच में खेला जाएगा। 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा।
इन 10 शहरों में होगा
अहमदाबाद – नरेंद्र मोदी स्टेडियम
बेंगलुरु – एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम
चेन्नई – एमए चिदंबरम स्टेडियम
दिल्ली – अरुण जेटली स्टेडियम
धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
लखनऊ – इकाना क्रिकेट स्टेडियम
हैदराबाद – राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पुणे – महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम
कोलकाता – ईडन गार्डन्स
मुंबई – वानखेड़े स्टेडियम।