Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा : जेएसएसपीएस के बाबूलाल ने जीते दो कांस्य पदक

यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा : जेएसएसपीएस के बाबूलाल ने जीते दो कांस्य पदक

Share this:

Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : झारखण्ड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाईटी (जेएसएसपीएस) के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेम्ब्रोम पेरू ( साउथ अमेरिका) में आयोजित यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में व 17 आयुवर्ग के 49 किलोभार में २ल्लं३ूँ एवं उ’ींल्ल ्नी१‘ में 2 कांस्य पदक अर्जित कर झारखंड राज्य सहित भारत देश का परचम लहराया। जेएसएसपीएस जिसे सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड एवं झारखण्ड राज्य सरकार का संयुक्त रूप से संचालन किया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य झारखंड राज्य के प्रतिभावान बच्चों को खेल जगत में प्रोत्साहित करना है। लीमा (पेरू- साउथ अमेरिका ) में 22 मई से 26 मई 2024 तक आयोजित यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियानशिप में जेएसएसपीएस अकादमी के वेटलिफ्टर बाबूलाल हेम्ब्रोम इस प्रतियोगिता में व 17 आयुवर्ग के 49 किलोभार में भारत का प्रतिनिधित्व किया। बाबूलाल हेम्ब्रोम यूथ वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियानशिप में भाग लेने के लिए भारतीय दल के साथ 20.05.2024 को लीमा (पेरू- साउथ अमेरिका ) के लिए रवाना हुए थे। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बाबूलाल हेम्ब्रोम झारखंड के पहले वेटलिफ्टर है जो कि ग्राम केरीबंदा जिला रामगढ़ के रहने वाले है एवं वर्ष 2018 से जेएसएसपीएस अकादमी में रहकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। बाबूलाल के पिता कैला कैला एक छोटा किसान है। ज्ञात हो कि दिनांक 28 दिसंबर 23 से 08 जनवरी 2024 तक इटानगर में आयोजित राष्ट्रीय यूथ / जूनियर / सीनियर वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

Share this: