Ranchi News : राज्य सरकार के कर्मी तथा पेंशनर अपने एवं अपने आश्रितों के स्वास्थ्य बीमा के लिए 30 मई तक ही आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद आवेदन के लिए पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। झारखंड राज्य आरोग्य सोसाइटी के कार्यकारी निदेशक अबू इमरान ने कहा है कि राज्यकर्मियों के स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कैटेगरी ए के तहत राज्यकर्मी तथा कैटेगरी बी के तहत वैसे पेंशनर जो अभी तक इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नहीं कर सके हैं, वे निर्धारित तिथि तक अनिवार्य रूप से आवेदन कर लें। इसके बाद वे आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे। कार्यकारी निदेशक ने यह भी कहा है कि आनलाइन आवेदन करने के बाद डीडीओ से उसका सत्यापन कराएं तथा प्रीमियम (पेंशनरों एवं उनके आश्रितों के लिए) का भुगतान करें। बताते चलें कि राज्यकर्मियों के मामले में प्रीमियम का भुगतान राज्य सरकार करेगी, जबकि पेंशनरों को प्रीमियम का भुगतान स्वयं करना है।
राज्यकर्मी और पेंशनर स्वास्थ्य बीमा के लिए 30 मई तक ही कर सकेंगे आवेदन

Share this:
Share this:


