Motihari News: Kesariya में सोमवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती पर बिहार सोशलिस्ट आर्मी की ओर से सब जात एक साथ, खाओ भात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इससे पहले वक्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने मौजूद लोगों से बाबा साहेब के समता मूलक समाज की स्थापना के सपने को साकार करने का संकल्प लेने की अपील की।
कहा कि बाबा साहेब ने संविधान का निर्माण किया तो किसी जाति विशेष के लिए नहीं पूरे देश के लिए काम किया। आज उन्हीं के कारण दलित, पिछड़े, गरीब आगे बढ़ सके हैं। इस कड़ी में बिहार सोशलिस्ट आर्मी की ओर से एक रैली भी निकाली गई। इसमें बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की लोगों से अपील की।
इसके बाद आयोजित सब जात एक साथ, खाओ भात कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें सभी जात व धर्म के लोग शामिल हुए। इस मौके पर लोगों ने उनके संविधान निर्माण में दिए गए योगदान एवं सामाजिक न्याय के लिए किए गए कार्यो की चर्चा विस्तृत चर्चा की। मौके पर बीएसए से जुड़े ऋतुराज शर्मा, सुमंत कुमार, अजित गुप्ता, नीतीश कुमार आदि पदाधिकारी सहित ग्रामीण उपस्थित थे।