Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Amazing Car : ₹25 में 200 KM चलेगी यह कार, यह कैसे हो सकता है…

Amazing Car : ₹25 में 200 KM चलेगी यह कार, यह कैसे हो सकता है…

Share this:

National News Update, New Delhi, Amazing Electric Vehicle: ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में दुनिया में तकनीकी दृष्टि से लगातार नए प्रयोग हो रहे हैं। नई जानकारियां सामने आ रही हैं और भविष्य में लोगों को मिलने वाली सुविधाओं का भी पता चल रहा है। लेकिन, जो यह बात बताई जा रही है कि यह कार ₹25 के खर्च पर 200 किलोमीटर का सफर तय करेगी, यह पहली नजर में विश्वसनीय नहीं लगता, पर इसमें सच्चाई है तो वाकई यह भविष्य की गाड़ी बन सकती है। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह इलेक्ट्रिक कार (Electric Car)ट्रेंड कर रही है। यहीं दावा किया जा रहा है कि 25 रुपए की लागत में पूरे 200 किमी का सफर तय कर सकती है यह कार। ये कार मध्यप्रदेश के एक स्टूडेंट ने बनाई है। साथ ही इसे बनाने में खर्च भी बहुत कम आया है।

भविष्य़ की हो सकती है सवारी

विगत वर्ष मध्यप्रदेश के एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) बनाई थी। जानकारी के मुताबिक इस छात्र का नाम हिमांशु (himanshu bhai patel)है, जो सागर का रहने वाला है। बताया जा  रहा है कि हिमांशु ने 5 माह की कड़ी मेहनत के बाद ये कार तैयार की थी। यही नहीं ये कार अन्य कारों की तरह ही बड़ी भी है। चालक सहित कार में 5 लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है। दावा किया जा रहा है कि यदि इस कार को एक बार फुल चार्ज कर लिया जाए तो यह 200 किमी तक का सफर आराम से तय करा सकती है।

सिर्फ ₹200000 होगी कीमत

दावा किया जा रहा है कि इस कार को चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। लेकिन, हैरान करने वाली बात यह है कि कार को फुल चार्ज होने में सिर्फ 25 रुपए की ही इलेक्ट्रिकसिटी खर्च होती है। साथ ही कार में रिमोट कंट्रोलर-आधारित स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन  लगाया गया है। इसके अलावा कार में इलेक्ट्रॉनिक स्पीड मीटर, बैटरी पावर मीटर, फास्ट चार्जर, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के लिए फ्यूज सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलार्म शामिल हैं। हैरान करने वाली बात ये भी है कि इस कार को बनाने में सिर्फ एक लाख रुपए का ही खर्च बताया जा रहा है। यदि ये कार मार्केट में आती है तो सिर्फ 2 लाख रुपए इसकी कीमत रखी गई है। अभी तक किसी बड़े स्टार्टअप ने इसे नहीं किया है।

Share this: