Business Competition, Bajaj Auto , Enfield, New Grand Bike : बाइक के क्षेत्र में रॉयल एनफील्ड बुलेट शान की सवारी कही जाती है। बाजार में इसका सिक्का चलता है, लेकिन शायद अब ऐसा ना हो। आ रही खबरों के अनुसार, विदेशी बाजार में रॉयल इनफील्ड की बुलेट को टक्कर देने के लिए बजाज ऑटो ने बड़ी तैयारी की है। बजाज अब ब्रिटेन के बाजार में एंट्री करने वाली है। बजाज 27 जून को लंदन में अपना पहला मॉडल पेश करने वाली है। बजाज ऑटो का यह प्रोडक्ट बजाज और ट्रायंफ मोटरसाइकिल की पार्टनरशिप में तैयार हुआ है।
दो कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर
बजाज ऑटो और ट्रायंफ ने साल 2017 में हाथ मिलाया था। लंबे समय से इस जाइंट वेंचर की बाइक लांच होने की चर्चा हो रही है। माना जा रहा है कि बजाज की नई बाइक रॉयल इनफील्ड के सेगमेंट की बाइक हो सकती है. फिलहाल लांच होने वाले मॉडल की डिटेल सामने नहीं आई है।
बजाज का यह ग्लोबल प्रोडक्ट होगा
ऑटो इंडस्ट्री के एक्सपर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो की ट्रायंफ की नई बाइक मिडिल वेट एडवेंचर बाइक हो सकती है, जिससे ऑन रोड और ऑफ रोड ड्राइविंग किया जा सकता है। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज ने हाल में ही एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा है कि बजाज और ट्रायंफ की पार्टनरशिप में तैयार इस बाइक को 27 जून को लंदन में पेश किया जाएगा। यह बजाज का ग्लोबल प्रोडक्ट होगा जिसे यूके के बाद दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
नई बाइक की एक पूरी रेंज
राजीव बजाज ने हालांकि इस नए प्रोडक्ट के फीचर या दूसरी बातों से जुड़ी जानकारी नहीं दी। राजीव बजाज के मुताबिक बजाज ऑटो भारत में वित्त वर्ष 2024 की दूसरी तिमाही में ट्रायंफ ब्रांड के साथ अपने पार्टनरशिप के तहत कई प्रोडक्ट को लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसमें इलेक्ट्रिक व्हीकल समेत नई बाइक की एक पूरी रेंज शामिल हो सकती है।