National News Update, Bike Market, High Passion Of Youth For Hunter : मिड वेट साइज बाइक सेगमेंट (Mid Weight Size Bike Segment) में एक बार फिर से रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) का दबदबा कायम है। इसके प्रति यूथ का पैशन गजब का है। जी हां, मई 2023 के आंकड़े इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। मई 2023 के दौरान रॉयल एनफील्ड कंपनी ने 22 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 77461 यूनिट की बिक्री (Royal Enfield May sales 2023) किया है। साल 2022 के मई महीने के दौरान कंपनी ने कुल 63643 यूनिट का सेल किया था अर्थात पिछले मई के मुकाबले इस बार 13818 यूनिट की बिक्री अधिक हुई है।
इस मॉडल की जबरदस्त बिक्री
2023 के मई महीने के दौरान रॉयल इनफील्ड की बिक्री में जबरदस्त तेजी देखी गई है। जिस पर कंपनी के सीईओ (Royal Enfield CEO) बी गोविंदराजन का कहना है कि कंपनी अपने बिक्री के गति को लगातार तेज बनाए रखने में अभी तक सफल रहा है। सीईओ के अनुसार रॉयल इनफील्ड के हंटर मॉडल (Royal Enfield Hunter 350) की मई महीने के दौरान जबरदस्त बिक्री देखी गई है।
निर्यात के नजरिए से खराब रहा मई
डोमेस्टिक मार्केट में रॉयल एनफील्ड की बिक्री में 32 फ़ीसदी की बढ़त देखी गई है, जो करीब 70795 यूनिट है. इसकी तुलना मई 2022 की डोमेस्टिक बिक्री से करें तो उस वक्त यह आंकड़ा 53525 यूनिट का था। हालांकि कंपनी के लिए मई का महीना एक्सपोर्ट (निर्यात) के नजरिए से कुछ खास नहीं रहा है। मई महीने में रॉयल एनफील्ड का एक्सपोर्ट 34 फ़ीसदी गिर गया है. मई महीने में कंपनी ने 6666 यूनिट का एक्सपोर्ट किया था।क्षमई 2022 के दौरान यह करीब 10118 यूनिट का था।