Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Bike Theft, Know Safety : … तो नहीं चुरा सकता कोई आपकी Bike

Bike Theft, Know Safety : … तो नहीं चुरा सकता कोई आपकी Bike

Share this:

Don’t Fear, Be Alert, Know Tips To Save Your Bike From Theft : आज के समय में चोरों ने चोरी करने के एडवांस तरीका भी तलाश लिये हैं। बाइक चोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। हमेशा यह खटका लगा रहता है कि यदि अपनी बाइक दूसरी जगह खड़ी कर हम अपने कुछ काम के लिए कहीं जाते हैं तो न जाने कब उसकी चोरी हो जाए। यह सही है कि चोर महज कुछ मिनटों में बाइक का हैंडल लॉक तोड़ देते हैं। वैसे तो हैंडल लॉक को चाबी से लॉक किया जाता है, लेकिन चोर बस हैंडल को घुमाकर इसे तोड़ देते हैं। ऐसी स्थिति में जरूरी है कि आप अन्य तरीकों से अपनी गाड़ी की सुरक्षा करें।

एंटी थेफ़्ट लॉक सिस्टम

आजकल बाजार में ऐसे कई एंटी थेफ़्ट लॉक भी मिलते हैं, जिसे केवल चाबी से ही खोला जा सकता है। इसे बाइक के डिस्क ब्रेक में लगाया जाता है, जिसमें छोटा सा लॉक पिन होता है। यह लगभग 7mm का होता है। यह लॉक पूरी तरह से स्टेनलेस स्टील का होता है। इसे काटना या तोड़ना बहुत ज्यादा मुश्किल होता है।

जीपीएस ट्रैकर इस तरह आएगा काम

कई जीपीएस ट्रैकर डिवाइस मार्केट में आ रहे हैं, जिनसे बाइक को चोरी होने से बचाया जा सकता है। यह एक ऐसा ट्रैकर डिवाइस होता है, जिसे इंस्टाल करने के बाद आपको बाइक की लाइव लोकेशन की जानकारी मिलती रहेगी। बिना बाइक के पास जाए आसानी से बाइक की लाइव लोकेशन को अपने मोबाइल के माध्यम ससे देखा जा सकता है। यदि आपकी बाइक चोरी हो भी जाती है, तो लोकेशन ट्रैकर डिवाइस के माध्यम से आप उसका पता लगा सकते हैं।

Share this: