Samrat News, automobile news, technology : इलेक्ट्रिक कार बाजार में रोजी बादशाहत कायम कर चुकी टाटा एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की तैयारी में है। दरअसल, अपनी बादशाहत कायम रखने की कड़ी में टाटा अपने सभी पुराने मॉडल्स के इलेक्ट्रिक वेरिएंट लॉन्च कर रही है। चूंकि वह चाहे टाटा नेक्सन हो या टाटा टियागो ईवी, इनके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट काफी सफल रहे हैं और अब बारी है इलेक्ट्रिक कार की। एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार इसी वर्ष के अंत तक टाटा मोटर्स तीन नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करेगी, जो कई अत्याधुनिक फीचर से लैस होगी। बहरहाल, कार बाजार की दुनिया में टाटा नैनो ईवी की चर्चा अभी जोरों पर है। इस कार के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की प्लानिंग काफी समय से हो रही है। अब उम्मीद है कि इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। आइए, इसके फीचर पर गौर फरमाएं…
- नैनों ईवी का लुक बहुत हद तक इसके पिछले मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें फीचर्स नए ज़माने के होंगे। जानकारी के अनुसार इसे 300 किलोमीटर तक की रेंज देने लायक तैयार किया गया है।
- इसे चार्ज करने में भी काफी कम समय लगेगा। महज दो घंटे से भी कम समय में यह फुल चार्ज हो जाएगा।
- कार में बेसिक फीचर्स के तौर पर एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टेयरिंग, पावर विंडो, पैसंजर के साथ-साथ ड्राइवर के लिए भी एयर बैग की सुविधा इसके अन्य फीचर में शामिल हैं।