National Market News Update, Bumper Selling Of Cars In All Segments Of Tata Motors In August : कार मार्केट में टाटा मोटर्स की कारों की डिमांड औरों की तुलना में अधिक है। कंपनी पेट्रोल और डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में भी आए दिन मार्केट में कई चार पहिया वाहन पेश कर रही है। सभी सेगमेंट की कारों की पिछले अगस्त महीने में शानदार बिक्री हुई है।
टॉप कर रही पंच (Punch)
अगस्त महीने में टाटा मोटर्स कंपनी ने पंच मॉडल के करीब 14,523 यूनिट का सेल किया है. वही अगस्त 2022 में कंपनी ने पंच मॉडल के करीब 12,006 यूनिट का सेल किया है. अर्थात साल दर साल के आधार पर सेल में 10 फ़ीसदी से अधिक की ग्रोथ देखने को मिली है। दूसरे पायदान पर टियागो और टियागो ईवी मॉडल रही है। अगस्त 2023 में इसके कुल 9,463 यूनिट का सेल हुआ है। अगस्त 2022 में 7,209 यूनिट का सेल हुआ है।
तीसरे पायदान पर नेक्सॉन / नेक्सॉन ईवी (Nexon / EV)
तीसरे पायदान पर नेक्सॉन मॉडल मौजूद है. अगस्त 2023 में कंपनी ने इसके कुल 8,049 यूनिट का सेल किया है। ध्यान रहे, इसमें इलेक्ट्रिक नेक्सॉन मॉडल की भी सेल शामिल है। अगस्त 2022 में कंपनी ने नेक्सॉन मॉडल के कुल 15,085 यूनिट का सेल किया था।
चौथे पायदान पर अल्टरोज मॉडल मौजूद है। कंपनी ने अगस्त 2023 में इसके कुल 7,825 यूनिट का सेल किया था। अगस्त 2022 में कंपनी ने इसके कुल 4,968 यूनिट का सेल किया था। सालाना आधार पर देखें तो यहां पर करीब 57 फीसदी की सेल ग्रोथ देखने को मिली है।
पांचवें पायदान पर टिगोर और टिगोर ईवी (Tigor / EV)
पांचवें पायदान पर टिगोर मॉडल मौजूद है अगस्त 2023 में टाटा कंपनी ने इसके कुल 2,947 यूनिट का सेल किया था. ध्यान रहे इस सेल के अंतर्गत टिगोर ईवी का भी सेल का आंकड़ा जोड़ा गया है. कंपनी ने अगस्त 2022 में इसके कुल 3,486 यूनिट का सेल किया था।
हैरियर मॉडल (Harrier) और सफारी (Safari)
छठेमें पायदान पर हैरियर मॉडल मौजूद है। कंपनी ने अगस्त 2023 में इसके कुल 1,689 यूनिट का सेल किया था। अगस्त 2022 में कंपनी ने हैरियर के कुल 2,596 यूनिट का सेल किया था। सातवें पायदान पर सफारी मॉडल है। टाटा कंपनी में अगस्त 2023 में सफारी के कुल 1,019 यूनिट का सेल किया है। अगस्त 2022 में कंपनी ने सफारी के कुल 1,820 यूनिट का सेल किया है।