Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Electric Bikes : आपकी पसंद पर सबसे खरी उतरी यह इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए मार्केट में क्या रहा पोजिशन…

Electric Bikes : आपकी पसंद पर सबसे खरी उतरी यह इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए मार्केट में क्या रहा पोजिशन…

Share this:

Electric Bikes Market Metre, Ola Electric Got First Position : इलेक्ट्रिक वाहनों का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको एक ओर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से मुक्ति मिलती है तो दूसरी ओर प्रदूषण के प्रति आपकी सजगता जाहिर होती है। भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी से वृद्धि हुई है और मार्च 2023 में तो ईवी कंपनियों ने बिक्री के नए आंकड़ों को पार कर लिया।

ओला इलेक्ट्रिक बिक्री में नंबर वन

बिक्री के लिहाज से ओला इलेक्ट्रिक पहले नंबर पर रही है। कंपनी ने मार्च के महीने में 27,000 यूनिट की बिक्री की है जो कि फरवरी महीने में 18,270 यूनिट रही है। कंपनी वर्तमान में ओला एस1 प्रो, ओला एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री करती है।

दूसरा और तीसरा नंबर

टीवीएस मोटर की मार्च महीने में 16,454 यूनिट बेचीं गयी है जो कि फरवरी महीने में 10,378 यूनिट रही थी। टीवीएस मौजूदा समय में एकमात्र इलेक्ट्रिक स्कूटर आईक्यूब की बिक्री करता है, इस स्कूटर ने हाल ही में 1 लाख यूनिट की बिक्री का आंकड़ा पार कर लिया है। एथर एनर्जी ने मार्च महीने में 11,993 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचीं है जो कि फरवरी महीने में 9187 यूनिट बेचीं गयी थी। एथर वर्तमान में 450एक्स व 450 मॉडल की बिक्री करती है। दोनों ही मॉडल के साथ कंपनी तेजी से देश भर में विस्तार कर रही है।

चौथा और पांचवां नंबर

एम्पियर व्हीकल बिक्री में चौथे स्थान पर रही है। कंपनी ने मार्च महीने में 8,844 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचीं है जो कि फरवरी 2023 में 4424 यूनिट बेचीं गयी थी। इसके बाद हीरो इलेक्ट्रिक रही है जिसकी मार्च महीने में 6,640 यूनिट बेचीं गयी है। इसके बाद ओकिनावा ऑटोटेक रही है जिसने मार्च महीने में 4,201 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया बेचीं है, कंपनी ने फरवरी में 3840 यूनिट की बिक्री की थी। इसके बाद चेतक टेक्नोलॉजी रही है जिसने मार्च में 2,319 यूनिट इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री की है

Share this: