Audi Electric Cars Pre Booking Started, Launching On 18 August : दुनिया की जानी-मानी जर्मन कार निर्माता ऑडी ने भारत में अपनी नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन (Audi Q8 e-tron) और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन (Audi Q8 Sportback e-tron) की बुकिंग 10 अगस्त 2023 से शुरू कर दी है। इलेक्ट्रिक रेंज की कारों में नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन नई डिजाइन की कारें हैं। नए फीचर्स के साथ इसकी बैटरी की क्षमता भी काफी ज्यादा है। यह दोनों कारें ज्यादा रेंज और ड्राइविंग का सुखद अनुभव देती हैं। एक बार चार्ज होने पर 600 किमी की रेंज देती हैं। ग्राहक 5,00,000 रुपये की राशि से कार बुक करा सकते हैं. बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट या शोरूम से की जा सकती है. दोनों मॉडल भारत में 18 अगस्त 2023 को लॉन्च किए जाएंगे. संभावना है कि तभी कीमत का खुलासा किया जाएगा।
बेहतर एरोडायनेमिक्स, उम्दा चार्जिंग परफॉर्मेंस
ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन बेहतर एरोडायनैमिक्स, बेहतरीन चार्जिंग परफॉर्मेंस और बढ़ी हुई बैटरी क्षमता के साथ आती हैं। एसयूवी में इसकी रेंज 582 किमी तक बढ़ाई गई है और स्पोर्टबैक में इसकी रेंज 600 किमी तक है। कार की बनावट में सामने के हिस्से में अहम बदलाव किए गए हैं। क्यू8 मॉडल का नाम ऑडी की इलेक्ट्रिक कारों के मॉडल में सबसे ऊपर आता है।
एक से एक कलर ऑप्शन
नई ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन नौ एक्सटीरियर रंगों के विकल्पों में मौजूद होगी। इसमें मेडिरा ब्राउन, क्रोनोस ग्रे, ग्लेशियर व्हाइट, माइथोस ब्लैक, प्लाज़्मा ब्लू, सोनेरा रेड, मैग्नेट ग्रे, सियाम बीज और मैनहटन ग्रे शामिल हैं। कार के इंटीरियर्स में नई क्यू8 ई-ट्रॉन में तीन रंग- ओकापी ब्राउन, पर्ल बेज और ब्लैक रंग ऑफर किए जाएंगे।
बेहतरीन कारों का दावा
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि हम कुछ ही दिनों में अपने नए इलेक्ट्रिक वाहनों ऑडी क्यू8 ई-ट्रॉन और ऑडी क्यू8 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन लॉन्च करने वाले हैं। दुनिया भर में इन कारों को कुछ महीने पहले ही लॉन्च किया गया था। हम अपने उपभोक्ताओं के लिए नए डिजाइन, ज्यादा बैटरी क्षमता और रेंज के साथ कई दूसरे फीचर्स से लैस बेहद बेहतरीन कारें लेकर आए हैं।