National News Update, New Delhi, Electric Vehicle Purchasing Facility, Get Easy Money : दोपहिया हो या चार पहिया, खरीदने के लिए सबके पास मनी नहीं होती है। अगर आसानी से फंडिंग हो जाए और EMI साधारण हो तो वाहन खरीदने में आसानी होती है। इस नजरिए से देखा तो यह बात महत्वपूर्ण है कि भारत की लीडिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रॉन्ड एथर एनर्जी (Ather Energy) ने बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) के साथ स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप की है। इस साझेदारी से ईवी टू-व्हीलर्स खरीदने वालों को आसान फाइनेंसिंग का विकल्प मिल जाता है। बजाज फाइनेंस के साथ पार्टनरशिप के जरिए एथर एनर्जी का उद्देश्य इलेक्ट्रिक व्हीकल तक ग्राहकों की पहुंच को आसान और किफायती बनाना है और पूर देश में कंपनी की मौजूदगी का लाभ उठाना है।
खरीदारी को आसान बनाना जरूरी
एथर एनर्जी के चीफ बिजनेस ऑफिसर रवनीत फोकेला ने इस पार्टनरशिप को लेकर कहा कि भारत के ईवी टू-व्हीलर इंडस्ट्री में लीडर होने के नाते उनका मानना है कि सुविधा से समझौता किए बिना ईवी की खरीदारी को आसान बनाना कंपनी की जिम्मेदारी है। अपने ग्राहकों को अधिक आकर्षक फाइनेंसिंग विकल्प प्रदान करने के लिए एथर ने वित्तीय संस्थानों के एक मजबूत ग्रुप के साथ काम किया है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेगी।
100 फीसदी ऑन-रोड फंडिंग
एथर एनर्जी की ईवी-टू व्हीलर खरीदने वाले ग्राहकों को ऑन-रोड प्राइस का 100 फीसदी तक फाइनेंस प्राप्त हो सकता है। इतना ही नहीं, ग्राहकों को पांच मिनट से भी कम समय में अप्रुवल मिल सकती है। बजाज फाइनेंस लिमिटेड के प्रेसिडेंट (पर्सनल लोन एंड सेल्स फाइनेंस) अमित रघुवंशी ने कहा कि हम एथर एनर्जी के साथ साझेदारी करके सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बजाज फाइनेंस पैन इंडिया की उपस्थिति एथर एनर्जी की विस्तार योजना के साथ पूरी तरह से मेल खाती है, जो देश भर में ग्राहकों की सेवा करने की उनकी आकांक्षाओं को भी पूरा करती है। बजाज फाइनेंस की एंड-टु-एंड डिजिटल जर्नी और क्विक डिस्बर्समेंट के साथ, एथर के ग्राहक बिना किसी परेशानी लोन का लाभ उठा सकते हैं, जो उन्हें फाइनेंसिंग का एक आसान अनुभव देता है।