Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Flying Scooter : अब आ रहा गजब का एयर स्कूटर, आप भी भरिए उड़ान, नहीं चाहिए पायलट लाइसेंस

Flying Scooter : अब आ रहा गजब का एयर स्कूटर, आप भी भरिए उड़ान, नहीं चाहिए पायलट लाइसेंस

Share this:

Technology Makes You Able To Fly In Air, No Pilot Licence Needed, Know About Air Scooter : पंछी हवा में पंखों के सहारे आसानी से उड़ान भरते हैं। हवाई जहाज में हम हवाई यात्रा करते हैं। लेकिन, अब टेक्नोलॉजी ने ऐसी उड़ान भरी है कि आपको अकेले हवा में उड़ान भरने के काबिल बना देती है। हेलिकॉप्टर, हवाई जहाज, फ्लाइंग टैक्सी के बाद फ्लाइंग स्कूटर भी ईजाद हो चुका है। इसे एयर स्कूटर कहा जा रहा है, जो एवोकेडो नामक फल के आकार का दिखाई देता है।

पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं

AirScooter को इस तरह से बनाया गया है कि इसके लिए किसी तरह के पायलेट लाइसेंस की जरूरत भी नहीं होगी। इसे सबसे पहले Franky Zapata ने बनाया था। यह वही शख्स था जिसने अपने खुद के बनाए होवरबोर्ड Zapata Flyboard से 2019 में इंग्लिश चैनल को पार किया था। फ्रैंकी ने 22 मिनट में 35 किलोमीटर दूरी तक पानी पर उड़ान भरी थी। अब फ्रैंकी ने अपने निजी VTOL (वर्टीकल टेकऑफ और लैंडिंग) एयरक्राफ्ट को AirScooter प्रोटोटाइप के रूप में पेश किया है।

100 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड

Forbes के अनुसार, एयरस्कूटर को हाल ही में पेरिस, फ्रांस में वीवा टेक्नोलॉजी कॉन्फ्रेंस में पेश किया गया है। कंपनी का कहना है कि यह फेडरेल एविएशन अथॉरिटी रेगुलेशन का पालन करता है जिसके कारण इसे किसी तरह के पायलेट लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी। इसमें 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की टॉप स्पीड दी गई है। जबकि 80 किलोमीटर प्रतिघंटा की क्रूज स्पीड दी गई है। AirScooter हवा में 2 घंटे तक लगातार उड़ने की क्षमता रखता है। यह 120 किलो तक वजन को सह सकता है।

3000 से 4000 मीटर की ऊंचाई 

100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार वाला यह एयरक्राफ्ट 3000 से 4000 मीटर की ऊंचाई तक जा सकता है। एयरस्कूटर में 12 प्रॉपेलर लगे हैं, 8 इलेक्ट्रिक मोटर लगी हैं, और चार पेट्रोल पावर्ड मोटर लगी हैं। यह वजन में 115 किलो का है। इसका फ्यूल टैंक 18.9 लीटर क्षमता का है। इसकी खास बात ये है कि इसके भीतर कंट्रोल के लिए केवल दो जॉयस्टिक दी गई हैं। यानि इसे उड़ाना काफी आसान है। एयरक्राफ्ट को अभी प्रोटोटाइप के तौर पर पेश किया गया है। कमर्शिअल बेसिस पर यह मार्केट में कब तक उतरेगा, यह अभी नहीं कहा जा सकता है।

Share this: