Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your Choice : टाटा ने एप्पल के आईफोन को बनाना किया शुरू,अब… 

For Your Choice : टाटा ने एप्पल के आईफोन को बनाना किया शुरू,अब… 

Share this:

National News Update, Mumbai, Tata starts manufacturing iPhone in India : इंडिया के आईफोन यूजर्स के लिए बड़ी खबर। अब उनके चॉइस के अनुसार टाटा ग्रुप ने भारत में एप्पल के आईफोन का उत्पादन शुरू कर दिया है। जानकारी मिल गई है कि कुछ समय पहले एप्पल की सप्लायर कंपनी विस्ट्रोन की बंगलुरू के पास नरसापुरा में स्थित फैक्ट्री का टाटा ने अधिग्रहण किया था। अब इसी फैक्ट्री में आईफोन का उत्पादन शुरू हो गया है।

कुछ समय पहले भारत आए थे एप्पल कंपनी के सीईओ टिम कुक 

बता दें कि कुछ समय पहले ही एप्पल के सीईओ टिम कुक भारत आए थे। इस दौरान इन्होंने टाटा संस के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि इसके कुछ ही हफ्ते के बाद टाटा ने आईफोन का उत्पादन शुरू किया है। टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, इस मीटिंग के दौरान टाटा ग्रुप के मेगा इलेक्ट्रानिक्स उत्पादन के प्लान पर चर्चा हुई। माना जा रहा है कि टाटा और एप्पल के दौरान लम्बे और छोटे समय की साझेदारी को लेकर चर्चा हुई है। हालांकि अभी इस बात को लेकर संशय है कि क्या विस्ट्रान पूरी तरह से बंगलुरु में एप्पल के उत्पादन से पूरी तरह से बाहर हो गई है। 

अन्य कारोबारी संभावनाओं पर काम

माना जा रहा है कि विस्ट्रान यहां से बाहर होकर अब अन्य कारोबारी संभावनाओं पर काम कर रही है। टीओआई के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि टाटा ग्रुप के चुनिंदा अधिकारी इस बंगलुरु प्रोजेक्ट का काम देख रहे हैं, जिसकी सीधे मॉनिटरिंग ग्रुप के चेयरमैन एन चन्द्रशेखरन कर रहे हैं। इसके अलावा इस काम में विस्ट्रान और एप्पल के अधिकारी भी उनकी मदद कर रहे हैं।

मोदी सरकार का था इसके लिए जोर

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टाटा ने इस बंगलुरु के प्लांट से एप्पल आईफोन का उत्पादन शुरू कर दिया है। यहां पर ऑपरेशन से जुड़े लोगों को पूरी तरह से इस नए काम के लिए तैयार किया गया है। माना जा रहा है कि केंद्र की सरकार ने इस बात पर जोर दिया है कि एप्पल भारत में न केवल उत्पादन बढ़ाए, बल्कि भारत के कार्पोरेट को भी इस काम में शामिल करे। ध्यान रहे कि एप्पल अब चीन के बाहर भारत में सबसे बड़ा उत्पादन प्लांट बनाने जा रहा है। इस काम में एप्पल के तीनों उत्पादन कंपनियां लगी हुई हैं। इन कंपनियों के नाम है विस्ट्रान, पेगाट्रान और फॉक्सकॉन।

Share this: