Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

For Your EV : बहुत महंगा नहीं है इलेक्ट्रिक वाहनों का बैटरी बदलना, खरीदने के पहले कंफ्यूजन हो तो दूर करें

For Your EV : बहुत महंगा नहीं है इलेक्ट्रिक वाहनों का बैटरी बदलना, खरीदने के पहले कंफ्यूजन हो तो दूर करें

Share this:

Electric Vehicles, Battery Functioning And Change According To Need : पिछले कुछ वर्षों से देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) का सबसे जरुरी हिस्सा उस इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी होती है। ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि बैटरी बेहतर तरीके से काम करती रहे। हालांकि, इलेक्ट्रिक वाहन को खरीदने वाले की हमेशा चिंता बनी रहती है। कई सारे लोग हैं, जो वारंटी पूरी होने के बाद रिप्लेसमेंट के कॉस्ट को लेकर विचार करते हैं और वे अधिक खर्च का अंदाजा लगाते हैं और ईवी खरीदने के विचार को टाल देते हैं।

खराब होने के पहले संकेत

ईवी की बैटरी खराब होने से पहले संकेत देना शुरू कर देती है। आप वक्त से इसको पता कर सकते हैं और इसको रिप्लेस कराने के हजारों रु के खर्च से बच सकते हैं, तो चलिए जानते हैं। ईवी की बैटरी को बदलने में आपको कितनी राशि का खर्च आने वाला है।

आमतौर पर कंपनी बैटरी पर 5 साल से 8 साल की वारंटी देती है। अगर हम इलेक्ट्रिक कार को खरीदने बात करते हैं तो फिर इसकी वारंटी 8 वर्ष तक की होती है। दूरी और अगर हम इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करते हैं, तो फिर इसकी बैटरी को लाइफ कार की तुलना में ज्यादा होती है। अगर आपको इलेक्ट्रिक वाहन के मैनुअल में जो इंस्ट्रक्शन दिए है। इन इंस्ट्रक्शन को अगर आप फॉलो करते गैस तो फिर आपकी बैटरी वर्षों तक चलती है। 

कार की कीमत के अनुसार बैटरी रिप्लेसमेंट का चार्ज

अगर आप बैटरी के रिप्लेसमेंट खर्च की बात करें, तो इसका रिप्लेसमेंट खर्च इलेक्ट्रिक वाहन के प्रकार और मॉडल पर निर्भर करता है। आमतौर पर जो बैटरी की कीमत होती है। यह इलेक्ट्रिक वाहन को कीमत के 30 से 35 प्रतिशत होता है। हम बैटरी के रिप्लेसमेंट के खर्च को एक उदाहरण से समझते है, अगर आपके इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत 1 लाख रु है, तो फिर उसकी बैटरी की कीमत 30 से 35 हजार रु तक होती है।

Share this: