TRAI, Know New Rules For Safety Of Your Mobile : टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के इस नए नियम को जरूर जानिए। इस नियम के मुताबिक, आपका 10 अंकों का मोबाइल नंबर बंद किया जा सकता है। हाल ही में एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 10 अंक वाले अनरजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को ट्राई बंद कर देगा। बता दें 10 अंक वाले ऐसे नंबर जिनका उपयोग बिजनेस के प्रमोशन के किया जा रहा है, ऐसे नंबर पर ट्राई नकेल कस रहा है।
मत कीजिए बिजनेस प्रमोशन
नए नियमों के अनुसार, अगर प्रमोशनल कॉल करना है, तो फिर इसके लिए अलग से नंबर जारी किए जाते हैं। अगर आप 10 अंक वाले पर्सनल नंबर से प्रमोशनल कॉल करोगे, तो आपका नंबर बंद हो सकता है। ट्राई अब यूजर्स को परेशानी करने वाले मैसेज भेजने के खिलाफ सख्त हो गई है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया है कि प्रमोशन के लिए 10 डिजिट वाले अनरजिस्टर्ड नंबर का उपयोग न करें। हालांकि बहुत सी कंपनियां 10 अंक वाले मोबाइल नंबर का इस्तेमाल प्रमोशन के लिए करती हैं, जो नियमों के खिलाफ है।
ऐसा करना नियम के खिलाफ
यूजर्स कई बार प्रोमोशनल कॉल को नहीं उठाते हैं। इसलिए कंपनियां नॉर्मल नंबर से यूजर्स को प्रमोशनल कॉल करती हैं। यह करना नियमों के खिलाफ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसको रोकने के लिए टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडियाट्राई ने टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स से भी बात की है।
5 दिनों में बंद किया जा सकता है नंबर
अगर कोई यूजर्स है जो नॉर्मल 10 अंक वाले नंबर से प्रमोशनल कॉल करते पाया जाता है, तो फिर ऐसे 10 अंक वाले नंबर को 5 दिनों के भीतर बंद कर दिया जा सकता है। अगर इस समस्या से बचना चाहते हैं तो फिर टेलीमार्केटिंग कंपनियों में काम करने वाले लोग यूजर्स को पर्सनल मोबाइल नंबर से कॉल नहीं करें, बल्कि कंपनी के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करें।