Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Gadget : यह नोकिया है भाई नोकिया,  देख लीजिए तो लेने के लिए आप जरूर मचल जाएंगे यह स्मार्टफोन, प्राइस…

Gadget : यह नोकिया है भाई नोकिया,  देख लीजिए तो लेने के लिए आप जरूर मचल जाएंगे यह स्मार्टफोन, प्राइस…

Share this:

Smartphone For You, Nokia Mobile Present New Smartphone With New Features With Your Your Budget Mark : अपने ग्राहकों के लिए स्मार्टफोन कंपनियां नए फीचर्स, डिजाइन और प्राइस को लेकर चौकस रहती हैं। आपकी पसंद ही उनकी सोच का आधार। इस बीच मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि नोकिया मोबाइल (Nokia Mobile) ने एक बार फिर अपने फीचर फोन लाइनअप को रिफ्रेश किया है। कंपनी पिछले कुछ वर्षों में Nokia 130 और Nokia 150 मॉडल्स को कई बार रिफ्रेश कर चुकी है और अब 2023 में ये दोनों नाम एक नए रूप के साथ फिर से सामने आए हैं। कंपनी ने नए डिजाइन और फीचर्स के साथ Nokia 130 और Nokia 150 को लॉन्च किया है। मॉडल्स को बिना शोर-शराबे के लाया गया है। जहां एक ओर नोकिया 150 तीसरे रिफ्रेश मॉडल के रूप में वापस आ रहा है। वहीं, नोकिया 130 को दूसरी बार नए रूप में लॉन्च किया गया है।

दोनों वेबसाइट पर लिस्टेड

Nokia ने फिलहाल इन दोनों मॉडल्स की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन दोनों मॉडल्स अब कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्टेड हैं। इसके अलावा, फिलहाल इनके भारत में लॉन्च को लेकर भी किसी प्रकार की जानकारी उपलब्ध नहीं है।

कीमत का नहीं हुआ है खुलासा

कीमत का खुलासा किए बिना, Nokia ने Nokia 130 और 150, दोनों के स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। शुरुआत Nokia 130 से करें, तो यह काफी हद तक Nokia 125 का रिफ्रेश वर्जन ज्यादा लगता है, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था। फोन T9 कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें कंट्रोल बटन मिलते हैं। बैक साइड पर एक बड़ा स्पीकर मैश है। इसमें एक LED भी है, जो टॉर्च के रूप में काम करती है। फीचर फोन में कैमरा शामिल नहीं है।

4MB रैम के साथ 4MB इंटरनल स्टोरेज

इसमें 2.4-इंच का QVGA डिस्प्ले मिलता है। फोन में 4MB रैम के साथ 4MB इंटरनल स्टोरेज है। MicroSD कार्ड के जरिए 32GB तक स्टोरेज का फायदा उठाया जा सकता है। फोन 30 दिन के स्टैंडबाय टाइम और 20 घंटे के टॉक टाइम का दावा करता है, जिसके लिए इसमें 1,450mAh बैटरी मिलती है। इसमें माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के साथ एक 3.5mm हेडफोन जैक भी शामिल है। इसकी मोटाई 14mm और वजन 98.2 ग्राम है। फोन MP3 प्लेयर, वॉयस रिकॉर्डर, FM Radio वायर्ड और वायरलेस डुअल मोड के साथ आता है। इसे IP52 रेटिंग भी मिली है।

Share this: