Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Get Your Money : अगर आपने हाल में खरीदी है इलेक्ट्रिक बाइक तो 11 से 15 हजार लौटाएंगी कंपनियां, क्योंकि…

Get Your Money : अगर आपने हाल में खरीदी है इलेक्ट्रिक बाइक तो 11 से 15 हजार लौटाएंगी कंपनियां, क्योंकि…

Share this:

National News Update, Delhi Electric Bike, Charges Will Be Back : हाल ही में इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी। अगर आपने कुछ दिन पहले इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदा है और कंपनी ने चार्जर के नाम पर अलग से 11,000 से ₹15000 तक की रकम ली है तो आपकी यह राशि लौट सकती है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार के निर्देश के आधार पर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनियां ग्राहकों को 288 करोड़ रुपए की रकम वापस करने जा रही हैं।

कौन कंपनी कितना लौटाएगी

इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली एथर एनर्जी 95000 ग्राहकों को 140 करोड़ रुपए की रकम वापस देने जा रही है, जबकि ओला इलेक्ट्रिक 1,00,000 ग्राहकों को 130 करोड़ रुपए की रकम वापस करने जा रही है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी टीवीएस 87,000 ग्राहकों को 15.6 करोड़ रुपए की रकम वापस करने जा रही है, जबकि हीरोमोटोकॉर्प 11000 ग्राहकों को 2.23 करोड़ रुपए की रकम वापस करने जा रही है। कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने इलेक्ट्रिक स्कूटी बनाने वाली कंपनियों को नोटिस जारी किया था।

सब्सिडी लेने के बाद ग्राहकों को नहीं दिया फायदा

सरकार के नोटिस के मुताबिक कंपनियों ने सरकार से सबसिडी लेने के बाद भी ग्राहकों से अवैध तरीके से रकम की वसूली की है। अगर किसी कंपनी को इलेक्ट्रिक स्कूटी की लागत ₹2.1 लाख पड़ती है तो वह उसे 1.5 लाख रुपए में बेच सकती है क्योंकि सरकार ₹60,000 की सबसिडी उन्हें सीधे दे रही है। एथर एनर्जी और ओला इलेक्ट्रिक ने ग्राहकों से 420 करोड़ रुपए नाजायज तरीके से वसूल लिए हैं।

Share this: