Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Google अगले साल में भारत से लांच करेगा एड्रेस डिस्क्रिप्टर सेवा, लोकेशन खोजना और होगा आसान

Google अगले साल में भारत से लांच करेगा एड्रेस डिस्क्रिप्टर सेवा, लोकेशन खोजना और होगा आसान

Share this:

Google will launch address descriptor service in India next year, know what will be its benefits, Top National news, National update, New Delhi news, latest National Hindi news :  ‘गूगल मैप्स’ अगले वर्ष यानी 2024 की शुरुआत में भारत से ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ सेवा लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बता दें कि यह गूगल द्वारा भारत से शुरू की जाने वाली पहली वैश्विक सेवा होगी। इससे मैप का इस्तेमाल कर रहे व्यक्ति द्वारा साझा की गई लोकेशन के निकटतम स्थान और वहां से लोकेशन की दिशा और दूरी का पता चल जाएगा।  गूगल मैप्स की उपाध्यक्ष और महाप्रबंधक मिरियम डैनियल ने इस बाबत बताया कि ‘हम भारत से पहली बार नया नवोन्मेष- ‘गूगल मैप्स’ पर ‘एड्रेस डिस्क्रिप्टर’ पेश करने जा रहे हैं। इससे हमारे उपयोगकर्ताओं को स्थानों के पते को पहले से बेहतर ढंग से समझने में सहायता मिलेगी।’’

15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’ की सुविधा शुरू होगी

उन्होंने आगे कहा कि यह सुविधा अगले साल की शुरुआत में संपूर्ण भारत में लॉन्च की जाएगी। डेनियल ने ‘स्ट्रीट व्यू’ नेविगेशन की शुरुआत की घोषणा की है। यह पैदल चल रहे व्यक्ति के रास्ते में पड़ने वाली इमारतों अथवा रास्ते के वास्तविक ऑनलाइन चित्र दिखाएगी और इसके साथ ही जनवरी 2024 से भारत के 15 शहरों में ‘लेंस इन मैप्स’ की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे लोगों को यह पता चल सकेगा कि पैदल चलते समय उनके मार्ग में कौन की दुकानें अथवा अन्य प्रतिष्ठान पड़ेंगे।

Share this: