New Bike Coming Soon For You, Book Before Launching On Rs 3100 Only : पिछले कुछ हफ्तों से TVS Motor अपनी अपकमिंग Apache मोटरसाइकिल को लेकर जबरदस्त हाइप बना रही है। ये RTR 310 है, जो RR 310 का नेकेड वर्जन हो सकता है। फिलहाल इसके नाम को लेकर कंपनी ने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन इसके RTX 310 नाम से लॉन्च किए जाने की संभावना बताई जा रही है। अब, कंपनी ने आखिरकार इसकी प्री-बुकिंग भी ओपन कर दी है और आपको इस अपकमिंग बाइक को प्री-बुक करने के लिए 3,100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, उससे पहले उन बातों को जान लिजिए, जो पिछले कुछ समय से इंटरनेट पर फैल रही हैं।
इस वर्जन की कीमत
इसके अलावा, अपकमिंग बाइक में गोल्ड-फिनिश्ड यूएसडी फ्रंट फोर्क्स होंगे, दोनों सिरों पर डुअल-चैनल एबीएस-लैस पेटल डिस्क ब्रेक और विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक असिस्ट – जैसे कि ट्रैक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर, असिस्ट और स्लिपर क्लच भी शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में RR 310 की कीमत 2.65 लाख (एक्स-शोरूम) है। ऐसा माना जा रहा है कि नेकेड वर्जन की कीमत इससे कम होगी।
6 सितंबर को किया जा सकता है लॉन्च
TVS Apache RTR 310 (आधिकारिक नाम नहीं) की प्री-बुकिंग खोल दी गई है। अपकमिंग TVS Apache बाइक को आधिकारिक वेबसाइट प्री-बुक करने के लिए 3,100 रुपये का भुगतान करना होगा। इस बाइक को 6 सितंबर को लॉन्च किया जा सकता है।
शानदार स्टाइल वाला स्ट्रीटफाइटर
अपकमिंग बाइक को लेकर जारी किए गए लेटेस्ट टीजर वीडियो में एक शानदार स्टाइल वाला स्ट्रीटफाइटर दिखाई दे रही है। हालांकि वीडियो में बाइक का डिजाइन पूरी तरह से दिखाई नहीं देता है, लेकिन इससे यह पता चलता है कि TVS Apache RTR 310 का डिजाइन काफी अग्रेसिव होगा। ऐसा माना जा रहा है कि अपकमिंग टीवीएस बाइक को RR 310 की चेसिस और मैकेनिक्स के आधार पर ही बनाया जाएगा। हालांकि, नेकेड होने के नाते यह Duke या Ducati की बाइक्स की तरह ज्यादा अग्रेसिव होगी।
स्प्लिट एलईडी हेडलैंप कॉन्फिगरेशन
टीजर से पता चलता है कि इसमें एक स्प्लिट एलईडी हेडलैंप कॉन्फिगरेशन होगा और यह फ्लैट और गोल्ड-फिनिश हैंडलबार के साथ आएगी। फ्यूल टैंक पर एक शार्प लाइन्स से लैस मस्कुलर डिजाइन होगा। बाइक में एक एक्सपोज्ड रियर सबफ्रेम के साथ स्प्लिट-सीट मिलेगी, जबकि एलईडी टेललाइट्स भी ब्रांड के हालिया मोटरसाइकिल मॉडल के समान एक स्प्लिट डिजाइन जैसी होगी।
अभी आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं
फिलहाल पावरट्रेन को लेकर TVS ने आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन इसके फेयरिंग मॉडल, RR 310 की बात करें, तो इसमें 312 cc रिवर्स-इंक्लाइंड सिंगल-सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 33 bhp और 27.3 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें चार राइडिंग मोड – अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक की पेशकश भी की जा सकती है। फेयर्ड अपाचे 2.93 सेकंड में 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 160 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल कर सकती है। हल्के वजन के चलते नेकेड वर्जन में ये आंकड़ों थोड़ा और बेहतर हो सकते हैं।