Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Grand Bike : सचमुच यह रॉयल है भाई, इसीलिए तो कोई नहीं इसके सामने..

Grand Bike : सचमुच यह रॉयल है भाई, इसीलिए तो कोई नहीं इसके सामने..

Share this:

Bike For You, Bumper Selling Of Royal Enfield Attrac Every Customer, Grand Bike , Large Like : सचमुच या रॉयल बाइक है तभी कहते हैं इसे रॉयल इनफील्ड। ग्राहकों की पहली पसंद। मीडिया रिपोर्ट से जानकारी मिल रही है कि पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield की जुलाई में सेल्स लगभग 32 प्रतिशत बढ़कर 73,117 यूनिट्स की रही। Harley-Davidson और Triumph Motorcycles के नई मोटरसाइकिल्स लॉन्च करने के बावजूद रॉयल एनफील्ड की सेल्स बढ़ी है।

बड़ी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप

हार्ले डेविडसन और ट्रायम्फ ने 350-400 cc के सेगमेंट में उतरने के लिए देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों के साथ पार्टनरशिप की है। पिछले महीने रॉयल एनफील्ड की देश में सेल्स वर्ष-दर-वर्ष आधार पर 42 प्रतिशत बढ़कर 66,062 यूनिट्स की रही। हालांकि, कंपनी का एक्सपोर्ट 22 प्रतिशत घटा है। पिछले महीने इसने 7,055 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया। यह आंकड़ा पिछले वर्ष के इसी महीने में 9,026 यूनिट्स का था।

स्पेशल रहा जुलाई महीना

रॉयल एनफील्ड के CEO, B Govindarajan ने बताया, “जुलाई हमारे लिए स्पेशल रहा है क्योंकि हमने हंटर 350 की दो लाख यूनिट्स की बिक्री पूरी की है। हंटर 350 ने लॉन्च के एक वर्ष से कम में यह उपलब्धि हासिल की गई है। हमने दूसरी तिमाही की मजबूत शुरुआत की है। आगामी महीनों में हम कुछ बड़े लॉन्च की तैयारी कर रहे हैं।” कंपनी के लिए 350 cc की रेंज का ग्रोथ बढ़ाने में योगदान बरकरार है। हंटर और क्लासिक इसकी सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिल्स हैं। कंपनी ने जुलाई में 350 cc की कैटेगरी में 64,398 यूनिट्स की बिक्री की है। यह पिछले वर्ष के इसी महीने की तुलना में 39 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। 

Share this: