Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Grand Car, Status Symbol : न्यू BMW 7 सीरीज इंडिया में लॉन्च, जानिए इस कार का प्राइस और फीचर्स

Grand Car, Status Symbol : न्यू BMW 7 सीरीज इंडिया में लॉन्च, जानिए इस कार का प्राइस और फीचर्स

Share this:

BMW ने India में नयी सातवीं पीढ़ी की 7 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 740i एम स्पोर्ट वेरिएंट के लिए रु. 1.70 करोड़ (एक्स-शोरूम, भारत) रखी गई है। नयी 7 सीरीज़ में बोनट के किनारे पर डे-टाइम रनिंग लैंप के साथ स्प्लिट हेडलैंप डिज़ाइन दी गई है। यह पारंपरिक तीन-बॉक्स डिज़ाइन को बरकरार रखती है और पहले से 131 मिमी ज़्यादा लंबी है। पीछे की ओर नए LED लाइट गाइड के साथ टेल-लैंप नया है, जबकि बम्पर भी बदला गया है।

3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन

कार में 3.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जिसे 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कैबिन में लेयर्ड डैशबोर्ड को सेंटर कंसोल पर एक नया टच-सेंसिटिव कंट्रोल मिलता है, जबकि टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अब फ्री-स्टैंडिंग सिंगल-पीस कर्व्ड यूनिट का हिस्सा हैं। डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अभी 12.3 इंच का है, जबकि टचस्क्रीन अब 14.9 इंच की हो गई है जिसमें नया बीएमडब्ल्यू आईड्राइव 8 सिस्टम लगा है। पीछे की सीट पर सफ़र करने वालों को अलग-अलग टैबलेट मिलते हैं जो सीट रिक्लाइन जैसे फ़ीचर्स को चलाने का मौक़ा देते हैं। यहाँ पिछली सीट पर एक बहुत बड़ी 31 इंच की स्क्रीन दी गई है जो छत पर लगी है।

Share this: