Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Grand Car : मार्केट में जल्द आ ऐसी SUV कार, जो मचा देगी हलचल, जुलाई में शुरू हो जाएगी बुकिंग,आप भी.

Grand Car : मार्केट में जल्द आ ऐसी SUV कार, जो मचा देगी हलचल, जुलाई में शुरू हो जाएगी बुकिंग,आप भी.

Share this:

National International News Update, New Delhi, New SUV Car Japanese Company Honda : जापान की ऑटो सेक्टर की नामी-गिरामी कंपनी होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) ने अपने एसयूवी होंडा एलिवेट मॉडल (SUV Honda Elevate) को भारतीय बाजार सहित ग्लोबल मार्केट में Unveil कर दिया है।  इसकी बुकिंग जुलाई से शुरू की जाएगी। काफी लंबे समय से इस मॉडल के लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा था। होंडा के एलिवेट के लॉन्च होने के बाद से मार्केट के एसयूवी सेग्मेंट में कंपटीशन काफी तेजी से बढ़ता हुआ दिखेगा। मार्केट में पहले से ही एसयूवी सेगमेंट में किआ सेल्टोस, मारुति ग्रैंड विटारा, एमजी एस्टर, हुंडई क्रेटा जैसे बड़े नाम हैं। दरअसल होंडा कंपनी के इंडियन मार्केट में कई सारे एसयूवी देखने को मिलते हैं, जिनमें सीआर वी, डब्ल्यूआर वी और बीआर वी शामिल है। अब कंपनी ने नया मॉडल एलिवेट लॉन्च कर दिया, जो एक कॉन्पैक्ट एसयूवी है।

इंजन और इंटीरियर

Honda Elevate 1.5-लीटर DOHC i VTEC पेट्रोल इंजन के साथ आएगी। गाड़ी का यह इंजन 145.1 एनएम का टॉर्क और 121 पीएस का पीक पावर जेनरेट करने में सक्षम होगा। इंजन छह स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मौजूद है। गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो अंदर बैठने वालों के लिए वायरलेस स्मार्टफोन इंटीग्रेशन के साथ 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर व्यू कैमरा, स्पीडोमीटर, ओडीओ और एडीएएस फ़ंक्शंस दिया गया है. 7.0 इंच टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

साइज और अन्य फीचर्स

होंडा एलिवेट एसयूवी की बात करें तो यह करीब 1,790 मिमी चौड़ी है, ऊंचाई करीब 1,650 मिमी है। बात रही लंबाई की तो 4,312 मिमी है. कंपनी का यह मॉडल सड़क पर काफी मजबूती से अपनी पकड़ रखता है. गाड़ी के अंदर भी काफ़ी जगह है। एसयूवी में लेग रूम और हेड रूम के भी बढ़िया जगह है।

इन सबके अलावा इस एसयूवी मॉडल में होंडा कंपनी ने एलईडी हेड लैम्प्स, एलईडी टेल लाइट, व्हील आर्च हाउसिंग स्पोर्टी अलॉय व्हील्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसी तगड़े फीचर्स भी दिए हैं।

Share this: