New Grand SUV For You Mercedes Benz, Booking Started With One Lakh 50 Thousand : जो चार पहिया वाहनों के शौकीन उनके लिए एक नई एसयूवी कार जल मार्केट में आ रही है। लग्जरी ऑटोमोबाइल कंपनी मर्सिडीज बेंज (Mercedes Benz) ने अपने ऑल न्यू मर्सिडीज बेंज जीएलसी एसयूवी (New Mercedes Benz GLC SUV) की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक 150000 रुपए के भुगतान के साथ अपने जीएलसी एसयूवी को रिजर्व कर सकते हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया के अनुसार आगामी 9 अगस्त 2023 को भारत के मार्केट में लॉन्च करेगा।
यहां से करें बुकिंग
न्यू जीएलसी एसयूवी की बुकिंग में ग्राहक को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े, इसके लिए मर्सिडीज इंडिया ने बुकिंग के लिए दो विकल्प दिया है. उपभोक्ता मर्सिडीज इंडिया के पूरे देश भर में फैले फ्रेंचाइजी पार्टनर नेटवर्क से बुकिंग कर सकते हैं। दूसरी तरफ ग्राहक मर्सिडीज ऑनलाइन स्टोर के जरिए बुकिंग कर सकते हैं।
दो वेरिएंट की संक्षिप्त जानकारी
मर्सिडीज़ कंपनी ने अपने NEW GLC SUV के दो वेरिएंट को मार्केट में पेश करने की तैयारी में है। पहला वेरिएंट GLC 300 4MATIC हैं। दूसरा वेरिएंट GLC 220d 4MATIC है। कंपनी का कहना है कि यह दोनों वेरिएंट किसी भी प्रकार की सड़क पर आसानी से चलती हुई देखी जाएगी। कंपनी की तरफ से इन दोनों वेरिएंट में एडवांस ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया।
इन सुविधाओं का उठाइए लाभ
मर्सिडीज कंपनी ने अपने नए जीएलसी एसयूवी के दोनों वेरिएंट के दमदार इंजन के साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर की सुविधा दी गई। इसके अलावा स्टैंडर्ड तौर पर 9G ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। इसके अलावा कंपनी अपने इस नए मॉडल में लेटेस्ट एनटीजी 7 टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दे रहा है। गाड़ी के इंटीरियर में कंपनी की तरफ से 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले और 11.9 इंच पोट्रेट इंफोटेनमेंट डिस्प्ले सुविधा दी गई है। कंपनी का कहना है कि इस नई जीएलसी में पहले से अधिक यात्रियों को बैठने की जगह मिलेगी।