Technology, If it is hot then you need coolness, AC consumes more electricity, so bring Solar AC…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : तीखी गर्मी खूब सता रही है। लोग परेशान हो रहे हैं। बेशक मार्केट में एसी की बिक्री बढ़ी है, लेकिन यह आम लोगों के बजट की पहुंच से बाहर है। इसमें बिजली भी बहुत ज्यादा खर्च होती है। इसलिए ऐसी स्थिति में सोलर AC के ऑप्शन को आसानी से समझ कर गर्मी से निजात हम पा सकते हैं।
इसमें बिजली का खर्च बहुत कम
घर में सोलर एसी को लगाने के बाद इसके इस्तेमाल से आपका बिजली बिल भी कम होगा और आपको गर्मी से भी राहत मिलेगी। मार्केट में सोलर एसी के बहुत कम ही कम विकल्प देखने को मिल रहे हैं। इस सोलर एसी के इस्तेमाल से बिजली का बिल नहीं आएगा। जो आम आदमी के लिए सबसे बेहतर विकल्प है।
Haier जल्द करेगा लॉन्च
Haier भी Solar AC पर काम कर रहा है। लेकिन अभी तक कंपनी ने अपना प्रोडक्ट लॉन्च नहीं किया। हालांकि, Nexus सोलर एनर्जी के पास कुछ बेहतरीन ऑप्शन मौजूद है। दरअसल, कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर विंडो और स्पिलट दोनों तरह के AC के ऑप्शन को रजिस्टर किया है। वहीं, इन सोलर एसी की कीमत 34,546 रुपये से शुरु होती है।
एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम
Nexus सोलर एनर्जी पर आपको इन प्रोडक्ट्स की जानकारी मिलेगी। कंपनी का स्प्लिट एसी स्मार्ट कनेक्टिविटी के साथ आता है। यानी आप इसे अपने फोन से भी यूज कर सकते हैं। वहीं, इसमें AI फीचर दिया गया है। सोलर एसी यूजर की जरुरत को वक्त के साथ पहचान लेता है और उसी सेटिंग पर एसी को ऑटोमेटिक रखता है। इसमें एयर प्यूरीफिकेशन सिस्टम दिया गया है, जिससे यूजर्स को फ्रेश एयर मिले। इसमें मल्टी लेयर फिल्टर दिया गया है, जो यूजर्स को बेहतर हवा देता है। बता दें, कंपनी 1 टन, 2 टन की क्षमता वाले Split Solar AC बेचती है, जिनकी कीमत 35,718 रुपये और 41,812 रुपये है।