Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

इस तरह आपके मोबाइल का बदला जाएगा पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए कैसे…

इस तरह आपके मोबाइल का बदला जाएगा पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम, जानिए कैसे…

Share this:

In this way the entire operating system of your mobile will be changed, know how…, Breaking news, National top news, national news, national update, national news, new Delhi top news : दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Google ने अपने अगले मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम Android 15 की आधिकारिक घोषणा कर दी है। इसके माध्यम से आपके मोबाइल का पूरा ऑपरेटिंग सिस्टम बदल जाएगा। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का Beta 2 वर्जन आज ही डेवलपर्स के लिए लॉन्च हो रहा। 

अभी फीचर्स की जानकारी कम

गूगल ने अपने डेवलपर्स कांफ्रेंस में Android 15 के किसी फीचर की घोषणा नहीं की है। गूगल का यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूदा Android 14 के मुकाबले बेहतर और सिक्योर होगा। कंपनी इसमें GeminiAI को इंटिग्रेट कर सकती है। Android 15 का यह फीचर खास है क्योंकि इसके जरिए उन ऐप्स को फोन से हटा दिया जाएगा, जिनका यूजर बहुत कम इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस फीचर के जरिए यूजर को फोन की स्टोरेज मैनेज करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही, फोन की परफॉर्मेंस भी बेहतर होगी।

सैटेलाइट कनेक्टिविटी

गूगल के अगले मोबाइल OS में सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर मिलेगा। हालांकि, यह फीचर फोन के हार्डवेयर पर निर्भर करेगा यानी सभी Android स्मार्टफोन यूजर को यह फीचर नहीं मिलेगा। जिन यूजर का फोन सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर को सपोर्ट करेगा उन्हें यह फीचर मिलेगा। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना मोबाइल नेटवर्क के भी कॉल और मैसेज कर सकेंगे।

बिना नेटवर्क के भी चलेगा मोबाइल

इसके अलावा अगले Android 15 में बिना नेटवर्क के Find Your Phone फीचर काम करेगा। रिपोर्ट की मानें तो यूजर्स ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए अपने खोए हुए स्मार्टफोन का पता लगा सकेंगे। इसके अलावा गूगल Powered Off Finding फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसकी मदद से स्वीच ऑफ होने पर भी खोए हुए फोन को खोजा जा सकेगा।

स्मार्टफोन में बैटरी हेल्थ वाला फीचर मिलेगा

iPhone की तरह अब यूजर को Android स्मार्टफोन में बैटरी हेल्थ वाला फीचर मिलेगा। यह फीचर बताएगा कि फोन की बैटरी की हेल्थ सही है या नहीं। लंबे समय तक फोन को चार्ज में लगाए रखने से बैटरी पर प्रभाव पड़ता है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने फोन की बैटरी हेल्थ को ट्रैक कर सकेंगे।Android 15 का यह फीचर कमाल का है। इसके जरिए यूजर्स अपने फोन का इस्तेमाल वेब कैमरा की तरह कर सकेंगे। यूजर्स PC के साथ अपने फोन को कनेक्ट करके वेब कैमरा एक्सेस कर पाएंगे।

पार्शियल स्क्रीन शेयरिंग

यूजर्स अपने फोन की स्क्रीन को अन्य यूजर के साथ शेयर कर पाएंगे। हालांकि, इस फीचर के जरिए यूजर जिस टैब को शेयर करना चाहेंगे, केवल वह ही शेयर होगा। अभी स्क्रीन शेयरिंग में यूजर के स्मार्टफोन की पूरी स्क्रीन शेयर हो जाती है। यह फीचर यूजर को अपने जरूरी ऐप्स को सुरक्षित करने के लिए मिलेगा। यूजर्स जिन ऐप्स को सिक्योर रखना चाहते हैं उन्हें Private Space में सिक्योर कर सकेंगे।

बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस

Android 15 का यह सेफ्टी फीचर यूजर्स के फोन पर आने वाले OTP वाले मैसेज को किसी थर्ड पार्टी ऐप को एक्सेस करने से रोकेगा। इसकी वजह से यूजर्स को इन डिवाइस सिक्योरिटी का एक अलग से लेयर मिलेगा। यूजर्स को Android 15 में यह फीचर बेहतर विजुअल एक्सपीरियंस देगा। यूजर्स अपने ऐप्स को स्क्रीन पर एज-टू-एज मोड में एक्सेस कर सकेंगे। यूजर्स को Android 15 में यह फीचर बाई डिफॉल्ट मिलेगा। यह भी एक सिक्योरिटी फीचर है, जो फोन में आने वाले लगातार नोटिफिकेशन की मात्रा को कम करेगा। इसकी वजह से फोन पर नोटिफिकेशन की बमबारी को रोका जा सकेगा।

Share this: