INSTAGRAM NEW FEATURES : भारतीय अभिभावक अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर अपने किशोर बच्चों की गतिविधियों पर विशेष रुप से नजर रख सकेंगे। बच्चों की गतिविधियों में अभिभावक ज्यादा भाग ले सकें और उनकी निगरानी भी कर सकें, इसके लिए इंस्टाग्राम भारत में विशेष टूल पेश करने वाला है। इसके सब साथ इंस्टाग्राम एक फैमिली सेंटर भी पेश करने वाला है। इसके जरिये माता-पिता वह अभिभावक प्रमुख विशेषज्ञों से सुपरविजन टूल की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
हानिकारक प्रभावों को रोकने में होगा कारगर
इस बाबत इंस्टाग्राम ने एक बयान जारी कर बताया है कि यह कदम माता-पिता को सशक्त बनाने और युवाओं को आनलाइन प्लेटफार्म पर सुरक्षित रखने के लिए मेटा ने एक और प्रयास किया है। यह पहल कम उम्र के यूजर्स पर सोशल मीडिया के हानिकारक प्रभावों को रोकने के लिए की गई है। क्योंकि युवाओं और किशोरों को इसकी लत लग जाती है। बुरी लत लग जाने के कारण बच्चों को शारीरिक और मानसिक समस्याओं से जूझना पड़ता है। इंस्टाग्राम ने अपने बयान में कहा है कि इस मुद्दे पर मेटा विशेषज्ञों और अभिभावकों के साथ मिलकर काम कर रही है।