Instagram updated itself, now you will be able to do this work on this platform too, National top news, new Delhi top news, national news, national update, national news :इंस्टाग्राम दुनिया का एक पॉपुलर सोशल मीडिया एप है। इसे करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी इसका यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मेटा ने इस ऐप के लिए बड़ा अपडेट किया है। अब यूजर्स को इंस्टाग्राम में भी वॉट्सएप और फेसबुक वाला फीचर मिल गया है। इंस्टाग्राम ने बहुत पहले इस अपडेट की जानकारी दी थी। वैसे अब इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को फेसबुक और वॉट्सएप की ही तरह सेंड किए गए मैसेज को एडिट करने सुविधा प्रदान कर दी है। ताजा अपडेट के बाद इसके यूजर्स इंस्टाग्राम में भेजे गए मैसेज को भेजने के लिए 15 मिनट तक एडिट कर पाएंगे। इंस्टाग्राम यूजर्स काफी समय से इस फीचर का इंतजार कर रहे थे।
कंपनी ला रही एक और बेहतरीन फीचर्स
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स लाती रहती है। बिगत कुछ महीने में इंस्टाग्राम ने कई फीचर्स की टेस्टिंग प्रारंभ की है। इस वर्ष इंस्टाग्राम ने कई सारे फीचर्स को अपने प्लेटफॉर्म से जोड़ा है। जल्द ही इंस्टाग्राम एक और अपडेट लाने जा रही है। नए अपडेट के बाद यूजर्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बैकग्राउंड इमेज को भी बदलने में सक्षम हो पाएंगे।
रियल टाइम वीडियो हो सकेगा शेयर
गौरतलब है कि हाल ही में इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर अपने यूजर्स को दिया था। कंपनी ने नोट्स में एक नया ऑप्शन ऐंड किया है। अब यूजर्स नोट्स में अपने वीडियो भी शेयर कर पाएंगे। इंस्टाग्राम यूजर्स 2 सेकंड का वीडियो नोट्स में भी शेयर कर सकते हैं। इसमें खास बात यह है कि नोट्स में रियल टाइम वीडियो ही शेयर किए जा सकते हैं। यानी आप पहले से रिकॉर्ड वीडियो को शेयर नहीं कर सकते हैं।