New Car IN Market, New technology, Automobile INDUSTRY : कम खर्च पर कम दूरी की यात्रा करने की चाह रखने वालों के लिए अच्छी खबर है। पुणे की एक स्टार्टअप कंपनी ने एक ऐसी कार की डिजाइन तैयार की है, जो कहने को 2 सीटर होगी, लेकिन यह ‘हम दो हमारे एक’ वाली परिकल्पना को पूरी करेगी। कहने का आशय यह है कि इस कार में एक बच्चा भी बैठ सकता है। यह कार सौर्य ऊर्जा से संचालित होगी। कार की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और अब इसे लांच करने की तैयारी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष तक यह कार देश की सड़कों पर फर्राटे भरती दिख आएगी। कार की और क्या-क्या होगी खासियत, आइये डालते हैं एक नजर…।
एक बार करें चार्ज और नाप लें 250 किलोमीटर की दूरी, वह भी प्रति किलोमीटर 80 पैसे की दर पर
आपको बता दें पुणे की इस स्टार्टअप कंपनी ने इसका नाम ईवा रखा है।इसे अगर आप एक बार चार्ज कर लें तो यह आपको 250 किलोमीटर तक की यात्रा सहजता से करवा सकेगी। इस पर प्रति किलोमीटर आने वाली लागत की बात करें तो यह मात्र 80 पैसे हैं। और तो और महज 45 मिनट की अच्छी धूप में यह 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगी। है न कमाल की कार। इस कार की और भी कई खासियत है। बताते हैं, बताते हैं, बस थोड़ा धैर्य रखें…।
कार की लंबाई-चौड़ाई महज दो मोटरसाइकिल इतनी
बात कार की हो रही है तो निश्चित तौर पर आप यह जाने को बेताब होंगे की आखिर यह दिखने में कैसी होगी। तो आपको बता दें कि इसकी लंबाई- चौड़ाई दो मोटरसाइकिल जितनी होगी। जो सिटी राइड के लिए परफेक्ट है। कार के अंदरूनी ढांचे की बात करें तो फ्रंट सीट पर एक एडल्ट ड्राइवर और बैक सीट पर एक वयस्क के साथ एक बच्चे के बैठने की जगह होगी । इसमें फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प होगा। इसका सोलर पैनल इसकी छत पर होगा।