Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Lifestyle SUV : देखिए यह Thar जैसी या इससे भी अच्छी कार है मारुति की Jimny, अब डिसाइड आप करें…

Lifestyle SUV : देखिए यह Thar जैसी या इससे भी अच्छी कार है मारुति की Jimny, अब डिसाइड आप करें…

Share this:

National News Update, New Delhi, Maruti Suzuki Lifestyle SUV Jimmy Came In Market : दुनिया की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने अपनी नई लाइफस्टाइल एसयूवी मारुति जिम्नी को भारत में लॉन्च कर दिया है। बीते ऑटो एक्सपो में मारुति सुजुकी जिम्नी को पहली बार देश के सामने पेश किया गया था। 2 दिन पहले से मारुति सुजुकी जिम्नी की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी हैं।

12 लाख 74 हजार शुरुआती कीमत

मारुति सुजुकी जिम्नी की बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई थी। इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी ने 12 लाख 74 हजार रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर ऑल-न्यू जिम्नी ऑफ-रोडर लॉन्च किया है। अगर हम जिम्नी के टॉप वैरिएंट की बात करें, तो फिर जिम्नी का टॉप वैरिएंट 15 लाख 5 हजार रुपए (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध है। इसको मैनुअल और ऑटो गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ जेटा और अल्फा नामक दो ग्रेड में पेश किया गया है। इसकी मेन राइवल महिंद्रा थार एसयूवी है। इतना ही नहीं, इसके अलावा, मारुति सुजुकी जिम्नी को 4डब्लूडी मार्केट में फोर्स गुरखा से भी कॉम्पिटिशन का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि,इंटरनेशनल मार्केट में जिम्नी काफी वर्ष से मौजूद है।

लाया गया है 5 डोर वर्जन में

अगर हम मारुति सुजुकी जिम्नी के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इसको भारतीय मार्केट में 4 व्हील ड्राइव और 5 डोर वर्जन में लाया गया है। मारुति सुजुकी जिम्नी में 1.5-लीटर के – सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6 हजार आरपीएम पर 104 बीएसपी का पावर और 4 हजार आरपीएम पर 134 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। एसयूवी में 4 सिलिंडर के15बी इंजन मिलता है। जान लीजिए कि 12 जनवरी को ऑटो एक्सपो-2023 के दौरान मारुति ने मारुति सुजुकी जिम्नी को पहली बार भारतीय बाजार में 7 कलर्स और अल्फा-जीटा 2 वैरिएंट्स के साथ पेश किया था। इसकी डिलीवरी लॉन्चिंग के साथ ही शुरू कर दी गई हैं। कार को ग्लोबल बाजार में थ्री-डोर वर्जन में बेचा जाता है।

Share this: