Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Mobile Of Style : इस 5G स्मार्टफोन का स्लिम डिजाइन ऐसा कि भा जाए सबको,जान लीजिए फीचर्स और प्राइस…

Mobile Of Style : इस 5G स्मार्टफोन का स्लिम डिजाइन ऐसा कि भा जाए सबको,जान लीजिए फीचर्स और प्राइस…

Share this:

Smartphone Market, Stylish Design, Best Specifications With Excellent Other Features, Infinix Zero 30 5G : 30,000 रुपये की कैटेगरी में कई कंपनियों ने 5G स्मार्टफोन को लांच कर ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश की है। इस सेगमेंट में पिछले कुछ महीनों में कई धुरंधरों ने कदम रखा है। इनमें Realme, Motorola और OnePlus के मॉडल्स भी शामिल हैं। अब Infinix इस सेगमेंट में अपनी मजबूत मौजूदगी रखने के इरादे से Zero 30 5G लेकर बाजार में उतर चुके है। स्मार्टफोन बेहद प्रीमियम डिजाइन के साथ आता है, जिसमें वीगन लेदर (ग्लास ऑप्शन भी उपलब्ध) रियर पैनल, स्लिम बिल्ड, पतले बेजल्स और कर्व्ड डिस्प्ले शामिल है। डिजाइन के साथ-साथ Infinix ने दमदार हार्डवेयर सेट शामिल किया है, जिसमें 14 5G बैंड के साथ MediaTek Dimensity 8020 चिपसेट, 12GB तक फिजिकल (9GB तक वर्चुअली एक्सपेंडेबल) रैम, 256GB UFS 3.1 स्टोरेज, IP रेटिंग, 68W चार्जिंग सपोर्ट शामिल हैं।

शुरुआती कीमत

Infinix Zero 30 5G की भारत में प्रारंभिक कीमत 23,999 रुपये है। कोई भी डिवाइस आपका ध्यान अपनी ओर अपने डिजाइन से खींचता है और कुछ ऐसा ही Infinix Zero 30 5G भी करता है। जैसा कि मैंने बताया, मेरे पास वीगन लेदर वेरिएंट है, जो रोम ग्रीन नाम के कलर में आता है। इसके रियर पैनल ने मेरा ध्यान सबसे पहले खींचा, जिसमें ग्रेनी टेक्स्चर वाले वीगन लेदर पर एक बड़ा आयताकार गोल्डन कलर का कैमरा मॉड्यूल मौजूद था। मेटल फिनिश के साथ आने वाले इस पॉलीकार्बोनेट से बनी प्लेट पर दो बड़े और एक छोटा कैमरा रिंग और साथ ही एक LED फ्लैश शामिल है। मॉड्यूल के चारों कोनों पर मौजूद डॉट पेंच के समान लगते हैं। 

6.78-इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 

Zero 30 5G का फ्रेम भी गोल्डन रंग का है और पॉलीकॉर्बोनेट से बना है, जिसमें टॉप में फ्लैट लुक देने के लिए एक मेटल प्लेट को गढ़ा गया है। इसमें कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है और साथ ही रियर पैनल को भी दोनों किनारों से फ्रेम की ओर मोड़ा गया है, जिससे फोन को अच्छा लुक तो मिलता ही है, साथ ही काफी स्लिम भी लगता है। Zero 30 की मोटाई 7.9 mm है। Infinix Zero 30 5G में 6.78-इंच का FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है। डिस्प्ले और रियर पैनल (केवल ग्लास बैक वेरिएंट के लिए) पर गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलती है। रिफ्रेश रेट को 60Hz, 120Hz, 144Hz पर सेट किया जा सकता है। एक ऑटो एडजस्ट ऑप्शन भी है, जो स्क्रीन पर चल रहे कंटेंट के हिसाब से रिफ्रेश रेट को एडजस्ट करता है। इसके चलते स्क्रोलिंग से लेकर ट्रांजिशन तक, सब कुछ काफी स्मूथ महसूस होता है। Zero 30 5G का डिस्प्ले काफी क्रिस्प और विवड है और कलर काफी पंची दिखाई देते हैं।

Share this: