New Bike Honda Livo Launched For You, Grand Features & Less Price : बाइक हो तो ऐसी वाकई यह बाइक तो बन जाएगी आपके लिए स्टेटस सिंबल। शानदार फीचर्स और प्राइस कम। होंडा ने मशहूर बाइक Honda Livo को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है। इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 78,500 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 82,500 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है।
तीन रंगों का ऑप्शन
कंपनी ने नई होंडा लिवो को कुल 3 कलर ऑप्शन में पेश किया है, जिसमें एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, मैट क्रस्ट मेटैलिक और ब्लैक कलर शामिल हैं। होंडा की इस नई बाइक में कंपनी ने 109 सीसी की क्षमता का नया OBD2 कम्पलायंट इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 8.67bhp की पावर और 9.30Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में फ्यूल इंजेक्शन और साइलेंट स्टार्ट तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो कि बाइक को स्टार्ट करने के दौरान कम से कम साउंट क्रिएट करता है। कंपनी का कहना है कि, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई) टेक्नोलॉजी मोटरसाइकिल के परफॉर्मेंस को बेहतर करने के साथ ही इसके माइलेज में भी सुधार करती है।
Honda Livo का स्पेसिफिकेशन
4-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आने वाली इस बाइक में 18 इंच का अलॉय व्हील दिया गया है जो कि फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पीछे की तरफ डुअल स्प्रिंग सस्पेंशन से लैस है। दोनों पहियों में बतौर स्टैंडर्ड ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं, हालांकि इसके हायर वेरिएंट में डिस्क ब्रेक का भी विकल्प मिलता है। नई लिवो में हाई क्वॉलिटी वाले ट्यूबलेस टायर लगे हैं जो पंक्चर होने की स्थिति में तेजी से हवा निकलने के जोखिम को कम करते हैं।
स्पेशल फैसिलिटी
होंडा लिवो की फीचर सूची में अपने सेगमेंट के लिए कुछ ख़ास सुविधाएं मिलती हैं। इसमें इंटीग्रेटेड इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, डीसी हेडलैंप, कंबाइंड-ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर और रियर सस्पेंशन के लिए पांच-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी दी गई है। हालांकि, मोटरसाइकिल का लुक और डिजाइन काफी हद तक पुराने जैसा ही है, लेकिन कंपनी ने इसके फ्यूल टैंक और हेडलैंप काउल पर अपडेटेड ग्राफिक्स जरूर दिए हैं। होंडा लिवो 10 साल के वारंटी पैकेज के साथ आता है जिसमें 3 साल की स्टैंडर्ड और 7 साल की ऑप्शनल एक्सटेंडेड वारंटी शामिल है।