Bike Market, New Grand Bike For your Choice, Royal Enfield New Bullet 350 Launched : आपकी पसंद के अनुकूल मार्केट में नई बाइक का धमक। पावरफुल मोटरसाइकिल्स बनाने वाली Royal Enfield ने नई Bullet 350 लॉन्च की है। इसका प्राइस 1.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होता है। यह कंपनी की हंटर 350 और क्लासिक 350 मोटरसाइकिल्स के बीच की कैटेगरी में होगी। इसमें नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल और सेमी-डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है।
पांच कलर में उपलब्ध
नई बुलेट 350 को पांच कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन गैस चार्ज्ड शॉक एब्जॉर्बर दिए गए हैं। इसके वेरिएंट के आधार पर फ्रंट और रियर में डिस्क या डिस्क और ड्रम ब्रेक हैं। इसे तीन वेरिएंट्स – मिलिट्री, स्टैंडर्ड और बलैक गोल्ड में खरीदा जा सकेगा। इसके टॉप वेरिएंट का प्राइस 2.16 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है।
Hunter 350 की 1 साल से कम समय में 2 लाख यूनिट की बिक्री
रॉयल एनफील्ड की Hunter 350 की एक वर्ष से कम में बिक्री दो लाख यूनिट्स को पार कर गई है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई इस मोटरसाइकिल की फरवरी में बिक्री एक लाख यूनिट्स तक पहुंची थी। कंपनी की यह सबसे अफोर्डेबल मोटरसाइकिल है। यह 17 इंच के व्हील्स वाली रॉयल एनफील्ड की पहली मोटरसाइकिल है। इससे इसे चलाने का एक्सपीरिएंस भी बेहतर हुआ है। रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और मेटियोर 350 के समान इसमें 349 cc का इंजन है। इसकी विदेश में भी जोरदार डिमांड है। इसे इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, थाईलैंड, इटली, फ्रांस, अर्जेंटीना, ब्रिटेन, जर्मनी और कोलंबिया, मेक्सिको, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में बेचा जा रहा है। कंपनी जल्द ही इसे ब्राजील में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।