Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

NEW KNOWLEDGE : अब पर्सनल Chats हाइड करना है तो WhatsApp को लॉक करना भूल जाएं, जानें न्यू…

NEW KNOWLEDGE : अब पर्सनल Chats हाइड करना है तो WhatsApp को लॉक करना भूल जाएं, जानें न्यू…

Share this:

Social media messaging Platform व्हाट्सएप (WhatsApp) पर यदि आप अपने बिल्कुल प्राइवेट Chats को दूसरे से हाइड अर्थात छुपाना चाहते हैं तो इसके लिए फोन अथवा व्हाट्सएप को लॉक करने की जरूरत नहीं है। अब नए तरीके से आप अपनी प्राइवेसी को सुरक्षित रख सकते हैं। इसका तरीका आसान है। बस कुछ Steps के माध्यम से प्रोसेस को फॉलो करना होगा।

आर्काइव चैट फीचर से काम आसान

आर्काइव चैट फीचर के माध्यम से हम अपने पर्सनल चैट को आसानी से सुरक्षित रख सकते हैं। दूसरे से छुपा सकते हैं। पहले इस फीचर में समस्या थी कि जब भी आप किसी चैट को आर्काइव करते थे, तो नया मैसेज आते ही यह चैट वापस दिखने लगता था। व्हाट्सएप अब इस फीचर को बदल चुका है। यानी आर्काइव के जरिये आप चैट को हमेशा के लिए भी छुपा कर रख सकते हैं और नया मैसेज आने के बाद भी वह छिपा रहेगा। आप पर्सनल और ग्रुप चैट दोनों को आर्काइव कर सकते हैं और इसे किसी भी समय आर्काइव सेक्शन में एक्सेस किया जा सकता है।

चैट Hide को ये स्टेप्स Follow करें

1.व्हाट्सएप खोलें, उस चैट को select करें, जिसे आप आर्काइव करना चाहते हैं।

  1. अब ऊपर तीन ऑप्शन पिन, म्यूट और आर्काइव (नीचे की ओर तीर का सामना करने वाला आइकन) दिखाई देंगे। आर्काइव बटन पर क्लिक करें।
  2. आर्काइव्ड सेक्शन आपके चैट फीड में सबसे ऊपर दिखाई देगा। आप सेक्शन में जा सकते हैं और किसी भी समय अपनी छिपे चैट को देख सकते हैं।
  3. यूजर्स चैट को सिलेक्ट करके ऊपर की तरफ आर्काइव आइकन पर क्लिक करके आसानी से चैट को अनआर्काइव कर सकते हैं।

Share this: